Categories: AllahabadUP

देव प्रयाग पेपर मिल हादसा, एक मजदूर की मौत

तारिक खान

प्रयागराज : औद्योगिक क्षेत्र के देव प्रयाग पेपर मिल में गुरुवार को टैैंक साफ करते समय केमिकल की चपेट में आने के बाद टैंक में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि मजदूर को टैंक से बाहर निकालने के चक्कर में तीन अन्य मजदूर झुलस गए। घायलों को शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विशंभरपुर गांव स्थित पेपर मिल में आज दोपहर शुकुलपुर मेजा निवासी कृपा शंकर यादव पुत्र राजपति यादव (35) पानी के प्रेशर से टैंक की सफाई कर रहा था। उसने जैसे ही पानी का प्रेशर टैैंकर के अंदर मारा उसका केमिकल कृपा शंकर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह टैैंकर में गिर गया। साथी को टैैंकर में गिरते देख मेजा निवासी धीरेंद्र कुशवाहा, सत्य प्रकाश यादव और अरविंद साथी कृपा शंकर को टैैंकर से बाहर निकालने लगे, जिससे तीनों घायल हो गए। कंपनी के निदेशक संदीप अग्रवाल घायलों को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने कृपाशंकर को मृत घोषित कर दिया।

कृपा शंकर की मौत की खबर फैलते ही कर्मचारी काम छोड़कर थाने पहुंच गए। कंपनी के निदेशक संदीप अग्रवाल भी थाने पहुंचे। दोनों पक्षों में घंटों चली वार्ता के बाद समझौता हो गया। समझौते के बाद कर्मचारी थाने से वापस लौट गए।

कंपनी ने दिए 15 लाख

कर्मचारियों की मांग पर निदेशक संदीप अग्रवाल ने मृतक की पत्नी मनोरमा देवी को मौके पर ही सात लाख रुपये का चेक व परिजनों को आठ लाख रुपये का चेक दे दिया। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी से मिले मुआवजे से मृतक के चार बच्चें रिया (9), प्रिया(7), शिवम (6) और कांती (4) का गुजारा हो जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago