अनिला आज़मी
नई दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर मंगलवार को बैठक करेगा। आयोग ने इसकी जानकारी मीडिया को सोमवार को दी। बता दें कि चुनाव आयोग की यह बैठक कांग्रेस द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर उस याचिका को ध्यान में रखकर बुलाई जा रही है जिसमें पीएम मोदी और अमित शाह पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है।
इस मामले की सुनवाई भी आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी। सुप्रीम कोर्ट में होने वाली इस सुनवाई को लेकर चुनाव आयोग के डिप्टी कमिश्नर भूषण कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग की बैठक सिर्फ और सिर्फ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर है। हम सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के भाषणों से आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कांग्रेस सांसद की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई के लिये तैयार हो गया। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने असम के सिलचर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की सांसद सुष्मिता देव की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के इस कथन का संज्ञान लिया कि उनकी याचिका पर शीघ्र सुनवाई की जाये क्योंकि निर्वाचन आयोग ने मोदी और शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में उनकी शिकायत पर कोई निर्णय नहीं लिया है। सुष्मिता देव अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…