रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद:सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी मनोज अग्रवाल ने चौथे चरण का चुनाव प्रचार थमने से पहले अपने रोड सो में विशाल जनसमूह जुटाकर विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराया। भीषण गर्मी की तपती धूप भी लोगो का उत्साह हल्का नहीं कर सकी। जुलूस की भीड़ को देखकर शहर की चुनावी फ़िजा भी करवट ले गयी है।
नगर के गुरुगाँव देवी मन्दिर में गठबंधन के प्रत्याशी मनोज अग्रवाल ने अपनी पत्नी नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल व पुत्र देवांश अग्रवाल ब समर्थकों के साथ पूजा अर्चना की। मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद उनका चुनावी जुलूस शुरू हुआ। दोपहर की तपती धूप की गर्माहट के आगे भी जुलूस में शामिल लोगो का उत्साह कम नहीं हुआ। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन फर्रुखाबाद की राजनीति में गठबंधन प्रत्याशी मनोज अग्रवाल के नाम रहा।
तपती धूप में अपने समर्थकों और आम जनमानस को लेकर निकले गठबंधन के प्रत्याशी मनोज अग्रवाल का जगह-जगह पर व्यापारियो और आम जनता ने पुष्पवर्षा करके भव्य स्वागत भी किया। समर्थक मनोज अग्रवाल जिंदाबाद के नारे भी लगाते हुए ढोल की थाप पर थिरकते रहे।
प्रत्याशी की पत्नी व फर्रुखाबाद नगर पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल भी अपनी महिला समर्थकों के साथ जुलूस में टोली बनाकर शामिल हुईं। एक खास समुदाय के नेता बताने वाले प्रत्याशी भी आज जनसमर्थन जुटाने के मामले में बौने साबित हुए। सपा नेता तोषित प्रीत, दीपक गुप्ता, सुमित अग्रवाल, कुक्कू सरदार, राजू खान आदि ने प्रत्याशी मनोज अग्रवाल का स्वागत कर उन्हे भारी बहुमत से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया।
जुलूस में सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी,डॉ0 जितेन्द्र यादव,राजेपुर ब्लॉक प्रमुख डॉ.सुबोध यादव , तहसीन सिद्दीकी , चन्द्रपाल यादव,सचिन यादव,उर्मिला राजपूत, मंदीप यादव,शशांक सक्सेना, बंटी यादव, विजय यादव आदि सपा व बसपा के नेता आदि साथ रहे।