Categories: BalliaUP

पूर्व विधायक सहित 7 किसानों की गेहूं की फसल खाक

उमेश गुप्ता/हरिलाल प्रसाद

बिल्थरारोड (बलिया)। हार्वेस्टर से सोमवार की दोपहर में ग्राम पशुहाडी में भुजैनी रोड पर गेहूं की फसल की चल रही मड़ाई के दौरान हार्वेस्टर की चिंगारी से पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल सहित 7 किसानों की करीब 2 विघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गयी।

एसडीएम सन्त कुमार के निर्देश पर हल्का लेखपाल महातम प्रसाद ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। राजस्व विभाग के अनुसार पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल, रामजन्म पुत्र अंटू, सहातम पुत्र शिवपूजन, चन्दन पुत्र महाजन, गोपाल पुत्र बिरंन, विशुन पुत्र जोखन, मान सिंह पुत्र रामरूप की गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गयी।

pnn24.in

Recent Posts