Categories: GaziabadUP

चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये लोनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राशिद अली गेट, टोली मोहल्ला, बाग राणप, विकासकुंज, डाबर तालाब, लोनी गाजियाबाद रोड पर किया फ्लैग मार्च। उपरोक्त अधिकारियों के नेतृत्व में भारी पुलिस बल व सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।

इस दौरान एसडीएम क्षेत्राधिकारी ने सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।बताते चलें की क्षेत्र में पहले चरण के अंतर्गत 11 अप्रैल को मतदान होना है। इस अवसर पर एसडीएम लोनी ने कहा कि हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव कराए जाने को प्रशासन प्रतिबद्ध है। गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा | इस दौरान थाना प्रभारी संजय वर्मा साथ रहे।

pnn24.in

Recent Posts