Categories: GhazipurUP

चला मतदाता जागरूकता अभियान

विकास राय

गाजीपुर. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को गाजीपुर जनपद के जमानियां तहसील मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में छात्राओं को खुद मतदान करने एवम दूसरो को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलायी गयी।

जमानियां के ब्‍लाक तिराहे के पास स्थित बालिका कॉलेज में कार्यक्रम की शुरुआत उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान करने का अधिकार सभी बालिग लोगों को मिला है। वोट की ताकत अमीर और गरीब की एक ही होती है। एक वोट से सरकार बनती और गिरती है। इसलिए चुनाव के दिन सभी काम छोड़ कर पहले मतदान करें। वही सीओ जमानियां कूल भूषण ओझा ने चुनाव में पुलिस की भूमिका और व्‍यवस्‍था के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस सदैव नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्‍पर है और बिना भय, डर से मतदान करें। यदि कोई डराता या धमकाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस आपकी सुरक्षा और भय मुक्‍त वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान छात्राओं के प्रश्‍नों को उपस्थित अधिकारीयों ने बेबाकी से जवाब दिया और सभी प्रकार के शंका पर विराम लगाया।

वही विशिष्ट अतिथि मिस इंडिया मोस्‍ट पापुलर फेस रचना सिंह ने छात्राओं में ऊर्जा भरी और मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जो मतदाता है वह खुद तो मतदान करें ही, साथ में दूसरे लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। जो मतदाता नही है वो भी दूसरों को प्रेरित कर मतदाताओं को बु‍थ तक पहुंचाये और देश के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के आखिर में तहसीलदार आलोक कुमार ने सभी छात्राओं, अध्‍यापकों एवं उपस्थित लोगों को वोट देने और दूसरों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। रैली में प्रधानाचार्य सरिता जायसवाल, शिवा गुप्‍ता, संगीता कुमारी, कुमारी प्रतिभा, विशाल कुमार गुप्‍ता, सोनी चौधरी, श्रृष्‍टी यादव, मोनी चौधरी आदि मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

13 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

13 hours ago