गोपाल जी
बेगूसराय: विवादित बयान, भड़काऊ भाषण, फुट और नफरतो के लफ्ज़ ये शायद गिरिराज सिंह की पहचान बनते जा रहे है। केंदीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगुसराय सीट से भाजपा प्रत्याशी है और आज अमित शाह के कार्यक्रम में जिस प्रकार का भाषण उन्होंने दिया है वह विवादों की नई फसल दे रहा है। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे उनके भाषण के वीडियो में उनके इन शब्दों की आलोचनाओ का भी दौर चल पड़ा है।कभी पकिस्तान भेजने की बात करने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपना पुराना तेवर फिर अख़्तियार कर लिया है।
आज बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सामने मंच से मुस्लिम समुदाय के लोगों को चेतावनी दी है कि अगर कब्र के लिए तीन हाथ जगह चाहिए तो इस देश में वंदेमातरम गाना होगा और भारत माता की जय कहना होगा। उन्होंने कहा कि अगर तुम (मुस्लमान) ऐसा नहीं कर पाओगे तो देश तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा। गिरिराज सिंह ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान अन्य बातों की चर्चा करने के अलावा कहा कि कुछ लोग बिहार की धरती को रक्तरंजित करना चाहते हैं, सांप्रदायिक आग फैलाना चाह रहे हैं, लेकिन भाजपा जब तक है न बिहार में ऐसा होगा और न बेगूसराय की धरती पर वे ऐसा होने देंगे।
गिरिराज के इस भाषण के बाद सियासत और सोशल मीडिया पर काफी इस बयान की आलोचना हो रही है। उनके प्रतिद्वंदी डॉ तनवीर हसन ने अपने ट्वीट में कहा है कि यह देश अकेले गिरिराज के बाप दादा का नहीं ही, हम भारतीय है सभी रंगों से रेंगे हुवे देशप्रेमी है। देश से बड़ा कोई रंग और मज़हब नही है। डॉ तनवीर हसन ने आगे लिखा है कि हमने यहाँ कि फिजाओं में मोहब्बत और भाईचारे का रंग गोला है जिसे आप जैसे ज़हरीली मानसिकता के विघटनकारी लोग खत्म करना चाहते है। वही कन्हैया कुमार ने कहा है कि एक रंग से न फुलवारी अच्छी लगती है न देश, अगर वीजा मंत्री का बस चले तो वह इन्द्रधनुष के निकलने पर भी बैन कर दे।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…