सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। किसान, नौजवान, महिला, दल, अल्पसंख्यक, व भाईचारा विरोधी वाली है भाजपा की मोदी सरकार। यह बात जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के कद्दावर कांग्रेसी नेता गुलाम नवी आजाद ने गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरी अपनी कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा की चुनावी जनसभा में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।
10 चुनाव में कभी हार का मुंह नहीं देखने वाले सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हर प्रत्याशी जनता से अनेक वादे करता है मगर भाजपा का कोई नेता 2014 में किए गए अपने वादों को पूरा करने की जानकारी देने के लिए हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहा है। विदेशों से काला धन लाने, महंगाई दूर करने, नौजवानों को रोजगार देने व लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपए भिजवाने के नाम पर वह वोट लेकर चली गये। जनता के साथ धोखा करने वाली इस भाजपा सरकार की नोटबंदी के बाद अनेक कल-कारखाने भी बंद हो गये जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ी है। तिवारी ने गठबंधन को भी मौका परस्त बताते हुए कहा कि उससे सावधान रहें और यदि देश में परिवर्तन चाहते हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाएं ताकि देश का अगला प्रधानमंत्री राहुल गांधी हो।
पार्टी प्रत्याशी डोली शर्मा ने कहा कि आज भाजपा की सरकार में किसानों, महिलाओ, और नौ जवान भाइयों, सभी का उत्पीड़न हो रहा है जिन्होंने मंडोला के किसानों की जमीन हड़पने का काम किया, विरोध करने पर किसानों व महिलाओं पर डंडे बरसाए, उन पर फर्जी मुकदमे लगवाए। आज यह राजनेता तानाशाह बनकर राज कर रहे है जिन्हें इसका जवाब देना होगा। डोली शर्मा ने कहां की कांग्रेस ने जब अंग्रेजों को नहीं छोड़ा तो अब उनके मुकबरो को कैसे छोड़ देगी इसलिए कांग्रेस के हाथों को मजबूत बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि आप गठबंधन की बैसाखी बनकर वोट का बटवारा न करें वरना उन्हें एक बार फिर तानाशाह की सरकार भुगतनी होगी।
जनसभा को वहां मंचासीन शेरे चमन, जिलाध्यक्ष नरेंद्र कसाना, हरियाणा के पूर्व विधायक छोकर, अशोक तोमर व नरेंद्र भारद्वाज आदि ने भी विपक्षियों के विरुद्ध जहर उगलते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजई बनाने के लिए अपील की। सभा की अध्यक्षता अर्मेन्द्र कसाना व संचालन महताब ने किया।
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…