आदिल अहमद
: ईरान की सशस्त्र सेना के चीफ़ आफ़ स्टाफ़ मेजर जनरल मुहम्मद बाक़िरी ने कहा है कि अगर ईरान का तेल हुर्मुज़ स्ट्रेट से नहीं गुज़रेगा तो दुनिया के किसी भी देश का तेल यहां से नहीं गुज़र पाएगा।
ईरान के चीफ़ आफ़ आर्मी स्टाफ़ मेजर जनरल मुहम्मद बाक़िरी ने रविवार को ईरान की सशस्त्र सेना के कमान्डरों, प्रबंधकों और वरिष्ठ अधिकारियों की 23वीं कांफ़्रेंस में कहा कि अन्य देशों की भांति ईरान की तेल वाहक नौकाएं भी हुर्मुज़ स्ट्रेट से गुज़र रही हैं किन्तु यदि किसी ने इस स्ट्रेट को अशांत करने का प्रयास किया तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ईरान हुर्मुज़ स्ट्रेट को बंद करने का इरादा नहीं रखता किन्तु अगर दुश्मनों ने कुछ ऐसी कार्यवाही की तो मजबूर हो जाएगा।
ईरान के चीफ़ आफ़ आर्मी स्टाफ़ ने कहा कि अमरीकी बेड़े की ज़िम्मेदारी है कि वह हुर्मुज़ स्ट्रेट के बारे में आईआरजीसी के सवालों का जवाब दें क्योंकि उनको पता है कि इस स्ट्रेट की रक्षा की ज़िम्मेदारी किस पर है।
मेजर जनरल मुहम्मद बाक़िरी ने पाकिस्तान में ईरान के दो सीमा सुरक्षा बलों की स्थिति के बारे में कहा कि ईरानी सीमा सुरक्षा बल के जवान पाकिस्तान में सशस्त्र लोगों के पास हैं, इस मामले को गंभीरता से उठाया जा रहा है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपनी ईरान यात्रा के दौरान वचन दिया था कि इस मामले को वह पूरी गंभीरता से उठाएंगे।
उन्होंने सीस्तान व ब्लोचिस्तान प्रांत के ख़ाश राजमार्ग पर सशस्त्र सेना के जवानों की बस पर हमले के बारे में कहा कि इस हमले में शामिल अधिकतर लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है और इस हमले में लिप्त कुछ लोग पाकिस्तान भाग गये हैं जिन पर मुक़द्दमे दर्ज कर दिए गये हैं।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…