Categories: International

सामने आया बग़दादी का नया वीडियो

आतंकवादी संगठन दाइश के प्रमुख अबूबक्र बग़दादी का एक नया वीडियो सामने आया है।
संचार माध्यमों में सोमवार को एक वीडियो सामने आया है जिसमें अबूबक्र बग़दादी को दिखाया गया है।  इस वीडियो को दाइश के प्रोपेगैंडा विभाग फ़ुरक़ान ने प्रसारित किया है।  इससे पहले सन 2014 को अंतिम बार बग़दादी का वीडियो देखा गया था।  नए वीडियो में दाइश प्रमुख बग़दादी को बढ़ी हुई दाढी में दिखाया गया है और उसके पास कुछ लोग मुंह पर ढाटा बांधे हुए बैठे हैं।  इस वीडियो में बग़दादी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अलबाग़ूर का युद्ध अब समाप्त हो चुका है किंतु हम अपने शत्रुओं के विरुद्ध लड़ाई जारी रखेंगे।  इस वीडियो को रेकार्ड करने की कोई तिथि स्पष्ट नहीं है।  वीडियो में आरंभ में बग़दादी ने पूर्वी सीरिया के अलबाग़ूर क्षेत्र में युद्ध का उल्लेख किया है।  उसने यहां से दाइश के आतंकवादियों को खदेड़ दिये जाने की बात स्वीकार की है।  बग़दादी ने स्वीकार किया है कि दाइश का गढ़ अलबाग़ूर उसके हाथों से निकल चुका है।  अलबाग़ूर वह क्षेत्र है जहां पर दाइश को फिर पराजय का स्वाद चखना पड़ा है।  बूबक्र बग़दादी ने इस वीडियो में दावा किया है कि सीरिया में दाइश को मिली पराजय के बदले में उसी ने श्रीलंका में ईस्टर के अवसर पर बम विस्फोट करवाए थे।  उल्लेखनीय है कि अबूबक्र अलबग़दादी, इराक़ के मूसिल में अपने छिपने के ठिकाने से सन 2014 को बाहर आया था।  उसका अंतिम आडियो संदेश अगस्त 2019 को सुना गया था।
ज्ञात रहे कि दाइश के प्रमुख अबूबक्र बग़दादी के मरने से संबन्धित ख़बरें कई बार आ चुकी हैं।  पहलीं बार 6 सितंबर 2014 को एक हवाई हमले में उसके माने जाने की बात सामने आई थी।  उसके बाद 27 अप्रैल 2015 को सीरिया में एक हमले में घायल होने के बाद उसकी मौत की ख़बर आई।  फिर 12 अक्तूबर 2015 को इराक़ एवं सीरिया की सीमा के निकट उसके मारे जाने की ख़बर सुनने को मिली।  इसके बाद 11 जून 2017 को सीरिया के रक़्क़ा में एक हवाई हमले में बग़दादी के माने जाने की बात कही गई थी।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

9 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago