आदिल अहमद
पटना. भाजपा सरकार पर कन्हैया कुमार ने एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। अप्रैल फुल डे पर भाजपा को निशाने पर रखते हुवे कन्हैया कुमार ने कहा है कि सरकार साल भर तक हमें हमारे ही टैक्स और पैसे से अप्रैल फुल बनती है तो इस दिन का अब कोई खास मतलब नही रह गया है।
कन्हैया कुमार ने अप्रैल फूल डे पर ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट किया है और लिखा है कि कमल के फूल वाली पार्टी की वजह से अप्रैल फ़ूल वाले दिन का अब कोई मतलब ही नहीं रह गया है। चाहे नोटबंदी हो या राफ़ेल डील या रोज़गार के आंकड़े, सरकार साल भर हमें हमारे ही टैक्स के पैसे से अप्रैल फ़ूल बनाती रहती है।
गौरतलब हो कि काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री द्वारा पेपर कप की तस्वीर के साथ किया गया ट्वीट वायरल होने पर रेलवे ने कहा कि उसने कप हटा लिए हैं और ठेकेदार को दंडित किया है। ऐसा दावा किया गया कि इन कपों में दो बार चाय दी गई। कप पर विज्ञापन एनजीओ ‘संकल्प फाउंडेशन’ ने दिया था। इस मुद्दे पर निशाना साधते हुवे कन्हैया कुमार ने ट्वीट किया है और लिखा है कि , ‘चाय के कप को भी नहीं छोड़ा। वैसे अपना प्रचार तो ये नीति आयोग से भी करा लेते हैं। प्रचार के लिए अब बस रेल की पटरियों और बादलों पर ‘चौकीदार’ लिखवाना बचा है। काम ज़ीरो, प्रचार का खर्चा पचहत्तर रुपैया’।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…