Categories: UP

खीरी – संदिग्ध अवस्था में बालक लापता

फारुख हुसैन

मोहम्मदी-खीरी। कोतवाली अन्तर्गत ग्राम बेहटी अफगान निवासी एक 15 वर्षीय बालक जो पड़ोसी गॉव बौधी कलाँ बाजार दोपहर में गया था वो संदिग्ध अवस्था मे लापता हो गया। उसी दिन बालक को शंकरपुर चौराहे पर देर शाम को देख गया था। देर रात तक बालक के घर वापस न आने पर उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा। किसी अनहोनी से भयभीत पिता ने दूसरे दिन कोतवाली जाकर मुकदमा दर्ज कराया है।

कोतवाली अंतर्गत ग्राम बेहटी अफगान निवासी गुलज़ार पुत्र दिलदार के द्वारा कोतवाली में दर्ज कराए गये मुकदमे में बताया कि उसके पाँच पुत्र है। 15 अप्रेल 2019 की शाम चार बजे के लगभग उसका तीसरे नंबर का पुत्र दिलशाद उम्र 15 वर्ष घर से पड़ोसी गाँव बौधी कलाँ बाजार गया था लेकिन देर रात तक वापस नही आया तो उसकी तलाश शुरू हुई। तब पता चला कि उसे शाम 5 और 6 बजे के आस पास शाहजहाँपुर रोड स्थित शंकरपुर चौराहें पर देखा गया था। वहाँ से उसका कोई सुराग नही लग रहा है।

किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत गुलज़ार ने कोतवाली में अपने पुत्र के रहस्यमय परिस्तिथियों में लापता होने की सूचना देते हुए तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने गुमशुदी दर्ज कर ली। परिवार जन छेत्र के सारे तालाब पोखर खेत खलियान सहित सारी रिश्तेदारी में तलाश कर चुके हैं। पता न लगने से परिवार जन किसी अनहोनी से खासे परेशान है।

pnn24.in

Recent Posts

ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर में मतदाताओं को रोक कर वोटर आईडी चेक करने पर दो एसआई निलम्बित, अखिलेश यादव की शिकायत पर लिया चुनाव आयोग ने संज्ञान

माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…

15 mins ago

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

16 hours ago