Categories: Politics

सलेमपुर लोकसभा – गठबंधन प्रत्याशी आरएस कुशवाहा ने दाखिल किया नामांकन, रोड शो के बाद किया जनसभा

नुरुल होदा खान

बलिया. सपा बसपा व आर एलडी के 71 लोक सभा सलेमपुर क्षेत्र के गठबंधन प्रत्यासी आर एस कुशवाहा ने आज बलिया में अपना नामांकन किया तथा इस ऐतिहासिक मौके पर सुबह से ही सलेमपुर से लेकर बेल्थरा बांसडीह व सिकन्दरपुर की गली मोहल्लों व सड़कों पर सपा बसपा के कार्ययकर्ताओं व उनके चाहने वालों का जमावड़ा लगा रहा था ।इस दौरान गठबंधन प्रत्यासी के काफिले को जगह जगह चट्टी चौराहों पर रोक रोक कर फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

ये ऐतिहासिक पल देखने लायक था जहां पर दो पार्टियां 24 साल बाद गठबंधन के बाद एक जगह एक साथ खड़ी थीं तथा उनके कार्यकर्ता दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के जयकारे लगा रहे थे।इस ऐतिहासिक छड़ के गवाह बन रहे थे आम राहगीर जिन्हों ने इतना बड़ा जन सैलाब 71 लोक सभा सलेमपुर के क्षेत्र में कभी नहीं देखा था।  गाड़ियों का काफिला जब सिकन्दरपुर विधान सभा के गठबंधन कार्यालय पर पहुंचा तो गठबंधन प्रत्यासी का ढोल तासे व फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।

काफिला इतना लम्बा था कि पूरे नगरा मोड़ से बस स्टैंड तक जाम की स्थिति बन गई। सिकन्दरपुर पहुचने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सपा सरकार मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी नें अपनें कार्ययकर्ताओं के साथ आर एस कुशवाहा का जोरदार स्वागत किया।तथा पुनः साथ मे ही उनके साथ बलिया नामांकन स्थल के लिए निकल पड़े। बलिया नामांकन स्थल पर आर एस कुशवाहा नें अपना नामांकन किया तथा नामांकन के तुरंत बाद सुखपुरा में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया । जिसमें नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी सहित तमाम सपा बसपा के दिग्गज नेताओं ने भी भाग लिया तथा जनता के सम्मुख अपनीं अपनीं बातों को रखा। इस जनसभा में दूर दूर से हजारों की संख्या में लोग अपनें प्रिय नेता को सुनने के लिए पहुंचे थे।

pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

30 mins ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

1 hour ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

9 hours ago