Categories: GaziabadUP

शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में लगी भीषण आग लाखों का माल जलकर राख

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। थाना कोतवाली क्षेत्र के रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट की वजह से पारस स्विच गियर कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनी कोतवाली क्षेत्र के रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र बी 52 में पारस स्विच गियर कंपनी का गोदाम है, जिसमें शॉर्टसर्किट की वजह से गत्तों के बॉक्स में आग लग गयी।

देखते ही देखते थोड़ी देर में आग पूरी तरह से गोदाम में फैल गई।गोदाम में रखा हुआ लगभग दस लाख रूपये का माल जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।आग इतनी जबरदस्त थी कि पड़ोस में कपड़े की एक फैक्ट्री में भी आग लग गई जोकि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

pnn24.in

Recent Posts