सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। बुधवार के दिन भाजपा की चुनावी सभा के दौरान आवास- विकास योजना से प्रभावित किसानों के सत्याग्रह आंदोलन का नेतृत्व करने वालों में शामिल नीरज त्यागी ने भी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा की कार्यप्रणाली को जगजाहिर करते हुए उसके विरूद्ध अपनी जमकर भड़ास निकाली।
किसान नेता नीरज त्यागी ने भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए वोट मांगने वाले कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी को यह पता होना चाहिए कि लोनी की जनता को 10 वर्षो से भाजपा ही ठगती आ रही है। यहां की जिस भी समस्या का जिक्र होगा वो समस्या वर्षो पुरानी हैं जिनसे लोनी की जनता जूझ रही है। लोनी समेत समस्त गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता ने भाजपा पर भरोसा किया और माननीय राजनाथ सिंह व जनरल वीके सिंह को भारी मतो से जिताया। देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद उम्मीद भी जगी थी। लेकिन सरकार से मिले विश्वासघात से त्रस्त जनता ने इसबार उसे वोट की चोट करके सबक सिखाने की ठान ली है।
क्षेत्र की ज्वलन्त समस्याओं से कराया अवगत
भाजपा के प्रति अपनी चीज निकालते हुए नीरज त्यागी ने बताया कि जिन चुनावी मुद्दों को लेकर भाजपा के राजनाथ सिंह व जनरल वीके सिंह ने लोनी की जनता का बेवकूफ बनाया वह कुछ इस प्रकार है- लोनी में डिग्री कॉलिज नही बनाया गया, सरकारी अस्पताल में एक्सरे, ECG, अल्ट्रासाउंड मशीनों तक की व्यवस्था नही कराई गई, जलभराव से निजात नही मिली, पानी की निकासी के लिए कोई योजना नही बनाई गई, कॉलोनियों में पक्के रास्तों का अभाव बरकरार, सब्जी मण्डी को स्थाई जगह नही दिला सके, लोनी,मंडोला ,रटौल ,खेकड़ा से दिल्ली तक जाने वाली बसे नही चलवा सके (जो पहले से ही चल रही थी), आवास-विकास परिषद व यूपी एसआईडीसी द्वारा मीरपुर,पचायरा, मंडोला, नानू,पंचलोक, अगरोला व नवादा गांव के किसानो की अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नही दिलवाया गया (जिन्हें भाजपा नेताओ ने ही धरने पर बैठाया था,
बताया कि बागपत जिले से आ रहे जहरीले गंदे पानी की चपेट में आये नवादा, मीरपुर व नोरसपुर आदि गांव को निजात नही दिलाई गई, नवादा गांव जो जहरीले गंदे पानी से इतना त्रस्त है कि वहां एक भी परिवार ऐसा नही जिसमे कोई न कोई परिवार का सदस्य गंभीर बीमारी से ग्रस्त न हो जहा गांव में ग्रामीणों की औसतन आयु 60 वर्ष ही रह गई है, बेरहम नेताओ ने नवादा गांव के लिए कोई पहल तक नही की। ग्रामीण क्षेत्र में वर्षो से बने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रो पर डॉक्टरों की तैनाती नही कराई गई , लोनी की सड़के गढ्ढा मुक्त नही कराई गई तथा अमन पसन्द लोनी की जनता का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने में भी कोई कसर बाकी नही छोड़ी गई।
भाजपा की उपरोक्त कारगुजारी का लेखा-जोखा गिनाते हुए उन्होंने कहा कि लोनी नगर व देहात की जनता भाजपा को नकार चुकी है। आज लोनी की सभा को सफल बनाने के लिए एड़ी छोटी का जोर लगाने के बाद भी गांव-गांव भेजी गई बसो में लोग बैठने को तैयार नही थे। त्यागी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि किसान सत्याग्रह आंदोलन मंडोला के सत्याग्रही किसानो ने आदर्श आचार संहिता के सम्मान में योगी जी की सभा का विरोध नही करने का फैसला लिया था । यदि मंडोला, नानू, पंचलोक, लुत्फुल्लपुर या नवादा आदि गांव में जनरल वीके सिंह वोट मांगने आये तो विरोध अवश्य हो सकता है, और यदि जनरल वीके सिंह की बेटी मर्णाली सिंह अपने पिता के लिए वोट मांगने आती हैं तो पीड़ित किसानो की बेटियां ही जनरल वीके सिंह की बेटी का स्वागत काले झण्डे दिखाकर व अन्य तरीको से विरोध करने की तैयारी में हैं।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…