Categories: Politics

आप मुझे अपना वोट क़र्ज़ की तरह दे, मैं पांच साल में चक्रवृद्धि ब्याज सहित वापस करूँगा – मनोज सिन्हा

विकास राय

गाजीपुर- जन जन से मिलने की संकल्प सिद्धि के साथ लगातार गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के गांव गांव मे जनसंवाद के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के नितियों तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व स्वयं के विगत पांच वर्षों के उपलब्धियों को बताते हुए केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने आज नसीरपुर, सिखड़ी, सोनहरा,बड़ागांव, लेदिहाँ,आगापुर,तालगांव, खताहपुर और बैरमपुर मे जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए धीर गम्भीर मुद्रा मे बेबाकी के साथ स्पष्ट शब्दों मे कहा कि आप सभी अपना सहयोग समर्थन व आशीर्वाद दिजिए, मैने पिछली बार लोकसभा चुनाव 2014 मे कहा था कि आप सभी का वोट मै कर्ज के रुप मे ले रहा हूँ जिसे मै 5 वर्ष बाद सूद सहित वापस करूंगाऔर मैने कोशिश किया है कि आपको सूद सहित वापस हो। अगर इस बार हमे आप हमे अपना वोट देते है तो मै सूद सहित चक्रवृद्धि ब्याज के साथ वापस करूंगा।

उन्होंने जनसंवाद मे उपस्थित महिलाओं पुरूषों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि काम करने के आधार पर राजनैतिक दलों का मुल्यांकन हो यह आवश्यक है।हम जिस पार्टी मे काम करते है वहां चाय बेचने वाले का बेटा प्रधानमंत्री और किसान का बेटा गृहमंत्री बनता है तथा हमारे जैसे लोग मंत्री बनकर देश व जनता की सेवा करते हैं।
आप सभी विचार करिए भावनाओं मे बहकर निर्णय लेने की जरूरत नही है।अपराध व भ्रष्टाचार के आधार पर राजनीति से न क्षेत्र का विकास होगा और न देश का।

उन्होंने गाजीपुर के विकास के प्रति पिछले पांच वर्षों मे हुए अनन्य कार्यो का विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि गाजीपुर के विकास के परियोजनाओं मे विगत पांच वर्ष मे हुए निवेश को तराजू के एक पलडे पर रखा जाए और दूसरे पलडे पर 50 वर्ष के परियोजनाओं के निवेश मे अगर 5 वर्ष का पलड़ा भारी पड़ जाऐ तो मेरा नैतिक अधिकार और आपका दायित्व बनता है कि आप हमे वोट दें। फैसला गाजीपुर के लोगों को करना है कि वह प्रगतिशील व गतिशील गाजीपुर देखना चाहते हैं या ज्वलनशील गाजीपुर निर्णय आपको करना है।

उन्होंने गरीब व मजदूर हितों के प्रति स्वयं के प्रयास से कराए गये कार्यों का वर्णन करते हुए कहा कि जिले मे गरीब,निराश्रित,बनवासी मजदूरों एक एक के लिए सर्वे कराकर आवास,उजज्वला गैस आदि को उपलब्ध कराया है।उन्होंने विगत पांच वर्षों के देश व क्षेत्र मे हुए अतुलनीय बदलाव को बताते हुए कहा कि जब गरीब आदमी के चेहरों पर खुशी दिख जाए वही सच्ची राजनीति है।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, विधान सभा प्रभारी मुराहु राजभर, मंडल प्रभारी अशोक पाण्डेय, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राम, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह,प्रदीप सिंह, लालजी सिंह, रामजी सिंह, झारखण्डेय यादव, मनीष वर्मा, किसान मोर्चा जिला मंत्री अतुल तिवारी ‘मोनू , मंडल महामंत्री ज्ञानेन्द्र गुप्ता, प्रमोद यादव, अरविन्द सिंह, अमित सिंह, अजय राय, कपिलदेव राय, पारसनाथ राय, सोनू, रिपुंजय गुप्ता , राहुल, अजय चौहान समेत क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

57 mins ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

1 hour ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

2 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

2 hours ago