Categories: Special

मऊ – थानेदार साहब महिला की लाश को ये अज्ञात पुरुष सील कर रहा है ?

तारिक आज़मी

मऊ। पुलिस अपने कार्यशैली के लिए अक्सर ही चर्चा में रहती है। ख़ास तौर पर अगर मऊ जनपद पर नज़र डाले तो सबसे अधिक चर्चा में रहने वाला थाना मधुबन ही है। जिला मुख्यालय से काफी दूरी पर बैठे थानेदार साहब को वह दरबार लगाने वाले पत्रकारों का समर्थन क्या मिल जाता है। साहब नियमो को उठा कर ताख पर धरने में ज़रा सा भी संकोच नही करते है। करेगे भी क्यों ? चंद कलमो को लेकर बैठे लोग उनकी जी हुजूरी करते है और बकिया कप्तान साहब काफी दूरी पर बैठे है वहा से आने पर उनको काफी समय लग जायेगा। तो जो जी करे करते रहो कौन बोलने वाला है। बोल कर कोई कर भी क्या लेगा। वर्दी का रौब एक बार दिखा दिया तो फिर हिम्मत है दुबारा बोले। कोई ज्यादा बोले तो प्यार से बुला कर एक पुरवा चाय कलवा की पिला देंगे। फिर विरोधी भी समर्थक हो जायेगे। मगर थानेदार साहब शायद भूल रहे है कि सबकी कलम में उनकी चाय स्याही की तरह नही भरी है। आज भी कलम के नीचे सच लिखने वाले जिंदा है। उनको उनकी चाय से मतलब नही सिर्फ अपने काम से मतलब है।

बहरहाल, हम अपने मुद्दे पर आते है। मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी पुलिस चौकी अंतर्गत बैरियाडीह गांव के हाहा नाला पुल के समीप रविवार की सुबह पानी में महिला का सिर कटा शव मिला। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुच कर पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर उसकी शिनाख्त करवाने की कोशिश किया। शिनाख्त न हो पाने की स्थिति में शव को पंचनामा भरकर सील कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। इस दौरान क्षेत्र के थानेदार साहब से लेकर चौकी इंचार्ज साहब ने मौके का मुआयना किया। शव की शिनाख्त करवाने की सबने कोशिशे किया मगर शिनाख्त न हो पाने की वजह से शव को अज्ञात घोषित करके पंचनामा भरा गया।

यहाँ तक तो सब ठीक था, मगर शव के पोस्टमार्टम हेतु सील करने के तरीके ने मधुबन थाना पुलिस को सवालिया घेरे में ला दिया। इस दौरान एक तस्वीर वायरल हुई जिसको देख कर अंदाज़ लगाया जा सकता है कि पुलिस किस प्रकार से नियमो को ताख पर धर कर काम चला लेती है। लाख कई दिन पुरानी समझ में आ रही थी। लाश का सर नही मिलने से बिना सर की इस लाश से दुर्गन्ध आ रही थी। शव को पंचनामे के लिए भेजने से पहले सील की कार्यवाही करने के लिए पुलिस ने एक अज्ञात प्राइवेट व्यक्ति का सहारा लिया। लाश महिला की है इसको भूल कर पुलिस ने लाश के शिनाख्ती निशाँन से लेकर उसके कपडे और चोटों का मुआयना उसी प्राइवेट व्यक्ति से करवाया और पंचनामे में लिखा।

तस्वीर गवाह है साहब कि दरोगा जी खड़े तो पास में ही है मगर उन्होंने लाश को हाथ तक नही लगाया। अब शायद मधुबन थाना प्रभारी ही बता सकते है कि लाश को प्रीपोस्टमार्टम सील करने का नियम उनके यहाँ क्या लागू होता है। क्योकि नियमो को अगर ध्यान दिया होता तो इस तरीके से एक प्राइवेट मजदूर किस्म के इन्सान से लाश को सील नही करवाया गया होता। शायद थाना प्रभारी को और दरोगा जी को नियमो की चिंता नही रही होगी तभी तो खुल्लम खुल्ला ऐसे नियम की धज्जिया उड़ा दिया गया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार कोई महिला कर्मी मौके पर मौजूद नही थी। न ही किसी महिला से इस कार्य हेतु सहायता लिया गया।

जो भी हो थानेदार साहब, मगर ऐसे संवेदनहीन होना शायद सही नही है। ये आम जनता जो है न हमेशा खामोश नही रहती है। जब ये बोलती है तो काफी बोल जाती है। आपको तो आभास होगा ही अभी एक हफ्ता भी तो नही गुज़रा है आप जनता का घंटो तक प्रकोप देख चुके है। मामला वो कितना मामूली था मगर मामले में कितनी बड़ी बेलौली चौकी और आपके थाने की गलती थी। एक मजदूर की मौत के बाद आरोपी ट्रैक्टर का नंबर गलत लिखना कितना भारी पड़ा था। जनता बेलौली चौकी के सामने शव रखकर जाम लगा बैठी थी और आप खुद मान मनव्वल कर रहे थे उस जनता है। कही किसी ऐसे मौके पर जनता भड़की तो साहब मौके पर उच्चाधिकारियों को आना पड़ेगा। फिर जवाब क्या होगा उस वक्त ? बेलौली चौकी वाले प्रकरण में तो कोई उच्चाधिकारियों के आने का समाचार नही मिला था। आपने अपनी रिपोर्ट अगर दिया होगा तो लिख दिया होगा लिपिकीय त्रुटीवश ऐसा हो गया। जबकि हकीकी ज़मीन पर सच आप भी समझ रहे है और मैं भी इतना समझदार हु। मानता हु और कहता भी हु कि थानेदार साहब आपका कोई दोष नही है, मगर साहब आपके अधीनस्थ ? उनका क्या ? क्या उनकी जवाबदेही तय होगी या फिर मामला ऐसे ही चलता रहेगा।

pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

2 days ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

2 days ago