आफताब फारुकी
विश्वनाथ: मोब लीचिंग की बढती घटनाओ के बीच असुरक्षित होता एक समाज अपने आपको शायद इस भीड़ के आगे मजबूर और बेबस ही पाता है। फिर एक बार माब लीचिंग की एक घटना ने सोशल मीडिया पर हडकम्प मचा दिया है। मामले में पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगो को हिरासत में भी लिया है। घटना असम के विश्वनाथ जिले की बताई जा रही है। जहा कथित तौर पर गोमांस बेचने पर भीड़ द्वारा एक मुस्लिम बुजुर्ग के साथ मारपीट करने की घटना सामने आई है।
घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह घुटनों पर बल बैठकर भीड़ से छोड़ने की भीख मांगता दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत लिया है। सूत्रों ने बताया कि 68 वर्षीय शौकत अली से सड़क पर मारपीट की गई और स्थानीय लोगों ने उसे सजा के तौर पर सुअर का मीट भी खिलाया। अभी उसका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हम इस वायरल होते वीडियो या आदमी पर हमला करने वाली भीड़ की प्रामाणिकता को सत्यापित नहीं कर रहे है।
जिला पुलिस के मुताबिक इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं। इसमें से एक एफआईआर शौकत अली के भाई ने दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और वीडियो में दिख रहे लोगों की तलाश कर रही है। सूत्रों ने बताया कि शौकत अली से भीड़ ने पूछा कि क्या उसके पास गोमांस बेचने का लाइसेंस है? वीडियो में देखा जा सकता है भीड़ में एक व्यक्ति शौकत अली से पूछता है कि ‘क्या तुम बांग्लादेशी हो? क्या तुम्हारा नाम एनआरसी में है? यही नहीं शौकत अली का आरोप है कि उसको भीड़ द्वारा ज़बरदस्ती सुवर का मांस खाने को मजबूर किया गया है। हम एक बार फिर स्पष्ट करना चाहते है कि वायरल होते वीडियो और घटना के प्रमाणिकता को हम सत्यापित नही कर रहे है।
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…