फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी । भीरा थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में एक युवक ने अपने चाचा की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी। गांव वालों ने आरोपी युवक की लाठियों से पिटाई की। इसके बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। भीरा थाना क्षेत्र के गांव गौरैया में रहने वाला रामसहारे सिंह (45) पुत्र बाबू सिंह दिल्ली में मजदूरी करता है। गांव में उसके नाम को जमीन है, जिसे उसने ठेका बटाई पर अपने रिश्ते के भतीजे हरदयाल को दे रखा था। बताया जाता है कि होली पर राम सहारे वापस आया तो उसने ठेका बटाई पर दी गई जमीन का हिसाब किताब अपने भतीजे से किया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच खटास बढ़ गई।
राम सहारे पिछले कई दिनों से अपनी जमीन के लिए नए ठेकेदार की तलाश कर रहा था। यह बात हरदयाल को लगातार नागवार गुजर रही थी। फेरी लगा कर के जिंदगी चलाने वाला हरदयाल मंगलवार की रात को शराब के नशे में धुत होकर घर वापस आया, जहां उसका सामना अपने चाचा राम सहारे से हो गया। एक बार फिर दोनों के बीच जमीन के ठेकेदारी को लेकर विवाद बढ़ा और उसके बाद मारपीट होने लगी। आरोप है कि हर दयाल ने अपने चाचा पर धारदार हथियार से कई बार बार कि जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर गांव के लोग दौड़कर आए तो देखा कि राम सहारे लहूलुहान जमीन पर पड़ा है। इसके बाद नाराज लोगों ने हरदयाल को लाठियों से जमकर पीटा।उसकी हालत बिगड़ गई जिसे बिजुआ सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एडिशनल एसपी घनश्याम चौरसिया ने घटनास्थल का मुआयना किया है।
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…