Categories: Crime

ज़मींन का था विवाद, भतीजे ने काट डाला अपने ही चाचा को

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी । भीरा थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में एक युवक ने अपने चाचा की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी। गांव वालों ने आरोपी युवक की लाठियों से पिटाई की। इसके बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। भीरा थाना क्षेत्र के गांव गौरैया में रहने वाला रामसहारे सिंह (45) पुत्र बाबू सिंह दिल्ली में मजदूरी करता है। गांव में उसके नाम को जमीन है, जिसे उसने ठेका बटाई पर अपने रिश्ते के भतीजे हरदयाल को दे रखा था। बताया जाता है कि होली पर राम सहारे वापस आया तो उसने ठेका बटाई पर दी गई जमीन का हिसाब किताब अपने भतीजे से किया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच खटास बढ़ गई।

राम सहारे पिछले कई दिनों से अपनी जमीन के लिए नए ठेकेदार की तलाश कर रहा था। यह बात हरदयाल को लगातार नागवार गुजर रही थी। फेरी लगा कर के जिंदगी चलाने वाला हरदयाल मंगलवार की रात को शराब के नशे में धुत होकर घर वापस आया, जहां उसका सामना अपने चाचा राम सहारे से हो गया। एक बार फिर दोनों के बीच जमीन के ठेकेदारी को लेकर विवाद बढ़ा और उसके बाद मारपीट होने लगी। आरोप है कि हर दयाल ने अपने चाचा पर धारदार हथियार से कई बार बार कि जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर गांव के लोग दौड़कर आए तो देखा कि राम सहारे लहूलुहान जमीन पर पड़ा है। इसके बाद नाराज लोगों ने हरदयाल को लाठियों से जमकर पीटा।उसकी हालत बिगड़ गई जिसे बिजुआ सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एडिशनल एसपी घनश्याम चौरसिया ने घटनास्थल का मुआयना किया है।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

54 mins ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

20 hours ago