Categories: Politics

विपक्ष की चुनाव आयोग से शिकायत, बैलेट पेपर पर भाजपा के चुनाव निशान के नीचे लिखा है ये ..

करिश्मा अग्रवाल.

नई दिल्ली। चुनाव आयोग में कई विपक्षी पार्टियों ने शनिवार को  शिकायत की है कि बैलेट पेपर पर भाजपा के चुनाव निशान कमल के नीचे बीजेपी लिखा हुआ दिख रहा है और इसे हटाने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश देने के लिए कहा है। विपक्षी पार्टियों के नेताओं के एक समूह ने इस मामले में मुख्य चुनाव आयोग सुनील अरोड़ा से मुलाकात की और मांग की है कि बैलेट पेपर से या तो भाजपा का नाम हटाया जाए, या फिर अन्य पार्टियों का नाम भी लिखा जाए।

वही एक खबरिया चैनल ने एक चुनाव अधिकारी के हवाले से इस बात को बताया है कि सीनियर अधिकारी ने उस चैनल को बताया कि विपक्षी पार्टियों का दावा गलत है। उन्होंने कहा, ‘2013 के मध्य भाजपा ने चुनाव आयोग से कहा था कि उनके चुनाव निशान की रूपरेखा बहुत ही हल्की है, इसे और ज्यादा गहरा होना चाहिए। उनकी अपील के आधार पर कमल के फूल की रूपरेखा को बोल्ड कर दिया गया। कमल के फूल के नीचे का पानी भी इसमें शामिल था। पानी की ये लाइनें ‘एफ और पी’ की तरह दिखती हैं, लेकिन यह भाजपा नहीं है। इस निशान का इस्तेमाल साल 2014 से किया जा रहा है।

इसी दरमियान कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बड़ा आरोप लगाते हुवे कहा है कि ईवीएम पर पार्टी के निशान के नीचे बीजेपी शब्द दिख रहा है। कोई भी पार्टी चुनाव निशान और पार्टी का नाम एक साथ इस्तेमाल नहीं कर सकतीं।

वही दूसरी तरफ तृणमूल ने आरोप लगाया था कि बैलेट पेपर पर बीजेपी के निशान ‘कमल’ के तने के नीचे दिखाई देने वाली रेखाएं टूटी हुई हैं, जो कि बैलेट पेपर पर ‘बीजेपी’ के रूप में दिख रही हैं, जिन्हें आसानी से पढ़ा जा सकता है। वही जानकार बताते है कि चुनाव आयोग अब इस स्थिति में नही है कि बैलेट पेपर बदल सके।

pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

9 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

10 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

14 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

14 hours ago