Categories: Politics

बांदा में आज होंगे मोदी, करेगे रोडशो के बाद जनसभा को संबोधित, तैयारियों का दौर जारी

प्रत्युष मिश्रा

बांदा. बुंदेलखंड के बांदा में आज 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा है। कृषि विश्वविद्यालय कैंपस में पीएम मोदी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और बांदा, हमीरपुर, और फतेहपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए खुद पीएम मोदी जनता से रूबरू होंगे। बांदा की सरजमी पर पीएम मोदी का यह पहला दौरा है और पीएम मोदी की इस रैली को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कोई कोर कसर नहीं उठा रखी है। पीएम की रैली के लिए तैयारियों का आखिरी दौर चल रहा है और युद्ध स्तर पर कृषि विश्वविद्यालय केंपस स्थित रैली स्थल में काम किया जा रहा है।

बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी बेला में आज 25 अप्रैल को बांदा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की इस जनसभा में 2 लाख लोगों के बैठने का और पीएम के संबोधन को सुनने का इंतजाम किया गया है । कृषि विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित हेलीपैड में ही पीएम मोदी का उतरेंगे और यहां से सीधे एसपीजी के घेरे में रैली स्थल तक पहुंचेंगे। जनसभा स्थल में एक विशाल पंडाल बनाया गया है जिसमें कैटेगरी वाइज बेरीकेटिंग को आखिरी रूप दिया जा रहा है ।

इसके साथ ही पीएम मोदी के लिए भारी भरकम मंच भी तैयार किया जा रहा है। सैकड़ों की तादाद में वर्कर्स पीएम मोदी की रैली स्थल को सजाने में लगे हुए हैं और रैली स्थल में लाउडस्पीकर और गर्मी के लिए पंखे और कूलर की यहाँ समुचित व्यवस्था की जा रही है। पीएम मोदी यहां दोपहर 1:20 पर पहुंचेंगे और 40 मिनट के कार्यक्रम के बाद यहां से सीधे बनारस के लिए रवाना होंगे ।पीएम के इस प्रोग्राम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी  आने की संभावना है साथ ही यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा भी पीएम की रैली में शामिल होंगे।

वहीं पीएम मोदी की बांदा आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दी गई है। कृषि विश्वविद्यालय कैंपस को सेना की छावनी के तौर पर सुरक्षाकर्मियों से लैस किया गया है। सिविल पुलिस के अलावा पीएसी, पैरामिलिट्री फोर्सेज और सभी इंटेलिजेंस एजेंसीज सक्रिय हैं तो वही तीन संसदीय क्षेत्रों से आने वाले लाखों लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए भी पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था चार कभी बनाया हुआ है।

pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

8 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

9 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

9 hours ago