सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने महागठबंधन में शामिल बसपा के एक ओर कद्दावर नेता ईश्वरमवी को भाजपाई बनाने में सफलता हासिल कर ली हैं। हाल में बसपा के मेरठ मण्डल जॉनल कोर्डिनेटर ईश्वरमवी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और भारत सरकार विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल किया गया।
गौरतलब हो कि मवि गाजियाबाद क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले एक सक्रिय नेता है। जिन्हें भाजपाई बनाने के लिए लोनी विधायक ने उनके साथ कई दौर वार्ता की और आखिर उन्हें भाजपा के सिद्धांत और विचारों से प्रभावित करने में वह कामयाब रहें। चूंकि ईश्वर मावी स्वंय गुर्जर समुदाय से है इसलिए उन्हें भाजपा में शामिल करना पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी फायदा का सौदा होगा
उक्त संधर्भ में ईश्वर मावी से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बसपा में लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है, पार्टी को कुछ लोगों ने हाइजैक कर लिया है, देश के मान-सम्मान व सेना पर सवाल उठाए जा रहे है। इन चीजों से आहत होकर और भाजपा की समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए अंतोदय ओर भारत उदय की सोच, देश में मोदी जी और प्रदेश में योगी जी के कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर वह भाजपा में शामिल हुए हैं। यह मेरे लिए गौरव की बात है कि मेरी जॉइनिंग स्वंय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, जनरल वीके सिंह, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर व जिलाध्यक्ष बंसन्त त्यागी ने करवाई।
बता दे कि इससे पहले भी लोनी विधायक नगरपालिका चेयरमैन पद के पूर्व बसपा प्रत्याशी सूरज चौधरी को भी भाजपा में शामिल कर चुके हैं।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…