तारिक खान
प्रयागराज/.इसलामिक माह शाबान की चौदह की रात ( 20 अप्रैल शनिवार )को मुस्लिम बहुल्य इलाक़ों मे रात भर रज्जगा होगा।लोग अपने पुरखों की याद मे अपने अज़ीज़ व अक़ारिब की क़बरों को रौशन कर बारगाहे इलाही मे उन्के मग़फिरत को दूआ करेंगे।
अलाहपुर दरियाबाद क़बरिस्तान,चकिया स्थित करबला क़बरिस्तान, छोटी करबला, अकेलवा आम, काला डांड़ा क़बरिस्तान, हसन मन्जिल, अटाला, करैली, हिम्मतगंज, रौशनबाग़, रसूलपुर, समदाबाद, बैदन टोला, दायरा शाह अजमल, अकबरपुर आदि इलाक़ो मे स्थित बुज़ुरगों की क़बरों व दरगाहों पर भी अक़िदतमन्दों की आमदो रफ्त रहेगी।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी ने शासन प्रशासन से शबे बरात के दिन व रात को समुचित प्रकाश व्यवस्था,गलियों व क़बरिस्तानों के आस पास सफाई व चूना छिड़काव व पेयजल के टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
अस्करी ने बताया की शबे बारात के मद्देनज़र हफ्तों से लोग अपने खानवादे के बुज़ुरगों की क़बरों की मरम्मत व कच्ची क़बरों पर मिट्टी चढ़वाने मे लगे रहे।वहीं शबे बारात के दूसरे दिन 15 शाबान को बारहवें इमाम महदी आखिरुज़्ज़मा की यौमे पैदाईश की तय्यारीयाँ भी ज़ोर शोर से हो रही हैं।रविवार कई जगहों पर खुशी की महफिल सजाई जाएगी तो बड़ी संख्या मे मुहिब्बाने महदी दरियाबाद व करैलाबाग़ मे प्राताः 6 बजे यमुना नदी घाट पर अपनी मुरादों की अरज़ी यमुना नदी मे प्रवाहित करेंगे और वहीं पर आतिशबाज़ी छूड़ा कर आमदे महदी का जश्न भी मनांएगे।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…