Categories: AllahabadUP

प्रयागराज – मण्डलायुक्त ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को परखा

तारिक खान

प्रयागराज। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की तैयारियां प्रयागराज में पूरे जोर-शोर से चल रही है तथा प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा निरन्तर तैयारियों की समीक्षा बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण भी किये जा रहें है। विगत दिवस ही प्रयागराज में नामांकन करने की अवधि समाप्त हो गयी तथा उसकी स्कूटिनी तथा नाम वापसी, प्रतीक चिन्ह वितरण की कार्यवाही की जानी है।

इसी को देखते हुए मण्डलायुक्त प्रयागराज डॉ. आशीष कुमार गोयल ने संगम सभागार में पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज श्री मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचन्द्र गोस्वामी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रयागराज श्री अतुल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज श्री अरविन्द सिंह के साथ अपर जिलाधिकारीगण तथा निर्वाचन के सभी प्रभारी अधिकारिगण के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों से उनके कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्हें निर्वाचन में आने वाले सभी पहलूओं से अवगत कराते हुए उसके लिए तैयार रहने हेतु सतर्क भी किया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रयागराज के प्रयागराज में की लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों को विस्तृत रूप से मण्डलायुक्त के समक्ष रखा गया। सुरक्षा एवं पुलिस से सम्बन्धित तैयारियों की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मण्डलायुक्त को दी गयी।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मण्डलायुक्त को बताया कि प्रयागराज में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है तथा अब परीक्षण की प्रक्रिया होनी है तथा उसके बाद नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह वितरित करने की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण भी करा लिया गया है। पोलिंग पार्टियों के रवाना हेतु चिन्हित किये गये स्थलों की जानकारी मण्डलायुक्त को दी गयी, जिसमें के.पी. इण्टर कालेज परिसर, एमएनएनआईटी, नादर्न प्रिन्टिंग टेक्नालॉजी तथा परेड़ ग्राउण्ड से पोलिगं पार्टियों को विधानसभावार रवाना किया जायेगा।

मण्डलायुक्त ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी के वक्त तथा उनके वापसी के वक्त यातायात प्लान बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि यातायात प्लान बनाने के साथ-साथ सतर्कता भी बरती जाय जिससे जाम की असुविधा उपलब्ध न हो। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल हेतु चिन्हित की गये स्थल मुण्डेरा मण्डी में भी बेहतर यातायात प्लान व्यवस्था करने के साथ पार्किंग स्थल भी चिन्हित कर लिये जाय तथा टोकन सिस्टम लागू किया जाय। उन्होंने पार्किंग स्थलों से शटल बसें चलाये जाने पर भी जोर दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी मण्डलायुक्त को दी गयी। जिसमें बताया गया कि जनपद के विभिन्न स्कूलों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है तथा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम मशीनों की जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने मतदान कर्मियों के लिए खान-पान की व्यवस्था को बेहतर किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को पर्याप्त मात्रा में भोजन तथा पेयजल की व्यवस्था रखी जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि मतगणना स्थल मे बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से करने के साथ सुरक्षा मानकों का भी विशेष ध्यान रखा जाय।

जिलाधिकारी ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों में विशेष व्यवस्था की जा रही है। जिसमें दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर तथा रैम्प की व्यवस्था करने के साथ-साथ उनके सहयोग के लिए वालंटियर्स भी रखे जायेंगे। मण्डलायुक्त ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए पर्याप्त मात्रा में मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित की जाय, जिससे दिव्यांग मतदाता भी अपने वोट दे सकें। इसी तरह मूकबधिर मतदाताओं के लिए निर्देश पत्र मतदान केन्द्रों में चिपकाये जायेंगे जिससे मूकबधिर मतदाता उसे पढ़ कर अपने वोट डाल सके।

मण्डलायुक्त ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के विशेष इंतेजाम करने पर जोर दिया तथा कहा कि सूदूर स्थलों के बूथों पर स्टैटिक मजिस्ट्रटों की तैनाती पर्याप्त संख्या में की जाय जिससे निर्वाचन की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। इसके साथ ही निर्वाचन में लगे अधिकारियों को उनके पहचान के रूप में उनके पद नाम लिखी टोपी देने पर भी विचार किया गया।

मण्डलायुक्त ने कन्ट्रोल रूम मे मिल रही निर्वाचन की शिकायतों की समीक्षा की। उन्होने कहा कि शिकायतों का निस्तारण सिर्फ खाना-पूर्ति के रूप मे न करते हुए उसकी पूरी जांच करने के उपरान्त ही उसका निस्तारण किया जाय, इसमे किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज श्री मोहित अग्रवाल ने बताया कि लोक सभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के विशेष इंतेजाम किये गये हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन विधानसभावार बेरिकेटिंग कर अराजकतत्वों भ्रमण पर नकेल कसी जायेगी। इसके साथ ही मतदाताओं को मतदान करने में सहूलियत हो इसके लिए पुलिस कर्मियो के द्वारा उन्हें पूरा सहयोग दिया जाय। मतदाता अपने वाहन से जाकर अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों को बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करायी जा रही है तथा इसके साथ ही जिन पुलिस कर्मी या निर्वाचन अधिकारी या निर्वाचन कर्मी अगर अपने ही संसदीय क्षेत्र मे निर्वाचन हेतु तैनात होते है तो वे अपने संसदीय क्षेत्र में अपना वोट दे सकते हैं।

pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

14 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

3 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

3 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

3 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

3 days ago