फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी 2030 तक भारत टॉप 3 देशों की लिस्ट में से किसी एक देश को पीछे कर अपना स्थान पक्का कर लेगा।केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज यह बात लखीमपुर के विलोबी मेमोरियल हाल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अपने 30 मिनट के उद्बोधन में कही।
गृह मंत्री ने यहां शुरुआत में भाजपा शासन में चलाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना उज्जवला योजना और किसानों के लिए चलाई गई पेंशन योजना का जिक्र करते हुए खुद को मौजूद लोगों से जोड़ते हुए उद्बोधन के साथ साथ सवाल कर आम मतदाता से जोड़ने की कोशिश की। इन योजनाओ का जिक्र करने के बाद राजनाथ सिंह ने देश की सीमाओं की रक्षा और पुलवामा जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों का सफाया करने का जिक्र करते हुए मौजूद लोगों में जोश भरने की कोशिश की।
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस की घोषणा पत्र में देशद्रोह कानून को समाप्त करने का जिक्र करते हुए मौजूद लोगों से सवाल किया कि क्या देशद्रोहियों को सजा नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने सपा बसपा पर प्रहार करते हुए कहा कि यह पार्टियां सिर्फ इसलिए एक होकर भाजपा से लड़ने की लड़ने की असफल कोशिश कर रही है कि कहीं तिनके तिनके होकर न बिखर जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में न केवल देश में तरकी की है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी मजबूत स्थिति बनाई है। एंटी सैटेलाइट मिसाइल का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एंटी सैटलाइट मिसाइल वैज्ञानिकों ने 2007 में ही बना लेने की क्षमता पा ली थी लेकिन तब की मनमोहन सरकार ने इसको बनाने की अनुमति सिर्फ इसलिए नहीं दी थी क्योंकि विश्व में तीन देश के पास ही यह क्षमता थी और भारत की इस उपलब्धि पर यह तीन देश कहीं नाराज ना हो जाए। लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में आई सरकार के बाद मोदी जी ने इसकी जानकारी होते ही वैज्ञानिकों को तुरंत इस पर काम करने की सहमति दी और आज और आज विश्व में न केवल भारत की केवल प्रतिष्ठा बड़ी है बल्कि हमने अपने सेटेलाइट सिस्टम को मजबूत और सुरक्षित भी कर दिया है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने वायदा किया कि उनकी सरकार इस बार सत्ता में आने पर किसानों को बिना ब्याज के कर्जा देगी लेकिन उस कर्ज को हर वर्ष में एक बार और उसे चुकता करने की शर्त होगी।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…