Categories: Politics

बसपा को लगा बड़ा झटका – पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां और नवाबजादा हैदर अली खां कांग्रेस में शामिल

गौरव जैन

रामपुर. पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां और नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां आज बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी जायोतिरादित्या सिंधिया ने दिल्ली में उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ़ नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने यहां दोनों के कांग्रेस में शामिल होने की पुष्टि की है।

नवाब काजिम अली खां पांच बार विधायक बन चुके हैं। वह बसपा सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री तथा सपा शासन में पर्यटन निगम के चेयरमैन (राज्यमंत्री) रहे हैं। नवाब काजिम अली खां पिछला लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे। इसके बाद वह बसपा में शामिल हो गये थे। बसपा से वह विधान सभा चुनाव लड़े थे। वह बसपा में ही थे, लेकिन सक्रिय राजनीति से दूर थे। आज उनकी कांग्रेस में वापसी बड़ा कदम है। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां और नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां ने कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस मुख्यालय जाकर सदस्यता फार्म पर हस्ताक्षर किये।

नवाब काजिम अली खां उर्फ़ नवाबजादा हैदर अली खां के कांग्रेस में शामिल होने से रामपुर जिले के कांग्रेसियो में जबरदस्त जोश और उत्साह है। बेटे और पोते के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व सांसद बेगम नूर बानो ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से रामपुर में कांग्रेस और मजबूत होगी।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

56 mins ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

3 hours ago