Categories: Politics

जयाप्रदा ने कहा आज़म खान को ज़ुल्मो का बादशाह, बोली ज़ुल्मो के बादशाह को हराने आई हु

गौरव जैन

रामपुर। भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा नाहटा ने पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री व गठबंधन प्रत्याशी आज़म खां पर जमकर प्रहार किये।पत्रकार वार्ता में बोलते हुए भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा ने कहा कि पहले जब वह सपा से रामपुर लोक सभा का चुनाव लड़ी थी तब बात कुछ ओर थी लेकिन इस बार का चुनाव कुछ ओर है। आज उनके सामने जुल्मों का बादशाह खड़ा है जिसको हराने के लिए वह रामपुर आई है।

उन्होने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज मोदी जी की पूरे देश के हर कौने में लहर चल रही है। मोदी जी 18 घंटे काम करते है और न खुद सोते है और न ही दूसरों को सोने देते है। देश की जनता की सुरक्षा के लिए वह चौकीदार बनकर समाज में फैली गंदगी को दूर कर रहे है। रामपुर की जनता ने पहले भी उनको पलकों पर बैठाकर जिताया था और अब भी जिताकर अपनी सेवा का मौका देगी। उन्होने कहा कि यह जनता का चुनाव है जनता ही जितायेगी। जया प्रदा ने कहा कि पिछले दस सालों तक वह रामपुर की सांसद रही लेकिन पूर्व मंत्री ने उनको काम करने से रोका लेकिन वह नही मानी और इसी बात से वह नाराज़ हो गये।

उन्होने कहा कि जनता ही उनके लिए सर्वोपरि है और जनता ही उनको एक बार फिर से चुनाव जिताकर सांसद बनायेगी। उन्होने गठबंधन प्रत्याशी आज़म खां पर आरोप लगाया कि वह महिलाओं का सम्मान करना नही जानते पहले वह स्वयं मेरे बारे में गलत बयानबाजी करते थे लेकिन अब अपने लोगों से करवा रहे है लेकिन जनता सब जानती है कि ऐसे लोगों को वह चुनाव में सबक जरूर सिखायेगी। आज रामपुर की जनता, भाजपा कार्यकर्ता, महिलाएं व बालीवुड के अभिनेता और अभिनेत्रियां उनके साथ है। इसलिए बेखौफ होकर चुनाव मैदान में ऐसे जालिमों का डटकर मुकाबला करने को तैयार है। उन्होने कहा कि रामपुर की बेरोजगारी दूर करना, रामपुर की अवाम के चेहरो पर खुशहाली लाना तथा रामपुर का चहुमुंखी विकास कराना ही उनका मुख्य लक्ष्य है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago