गौरव जैन
रामपुर. बच्चो के माध्यम से अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करने की दिशा में जिला-प्रशासन द्वारा गांधी स्टेडियम में मतदान जागरूकता से सम्बन्धित पोस्टर्स एवं पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोस्टर्स एवं पेंटिंग कार्यक्रम में राजकीय बालिका इण्टर कालेज, राजकीय जुल्फिकार बालिका इण्टर कालेज, सुन्दर लाल इण्टर कालेज, इस्लाहे कोम हायर सेकेण्डरी स्कूल, राजकीय मुर्तजा इण्टर कालेज, राजकीय रजा इण्टर कालेज, सांई गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जैन इण्टर कालेज, विद्या मन्दिर कन्या इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, राजकीय खुर्शीद कन्या इण्टर कालेज, कन्या इण्टर कालेज, रामलीला पब्लिक स्कूल, नगर पालिका इण्टर कालेज, श्री हरि इण्टर कालेज, सेन्टमैरी सीनियर ऐकेण्डरी स्कूल, दयावती मोदी अकादमी, सनवे स्कूल सहित 30 विद्यालयों के 1500 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।
23 अप्रैल 2019 को मानव श्रृखला के रूप में बनाया गया तथा बच्चों ने एक स्वर में कहा कि ’’सारे काम छोड दो-सबसे पहले वोट दो’’। जिलाधिकारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं उनसे हमारे राष्ट्र का निर्माण जुड़ा है। इस लोकतान्त्रिक व्यवस्था में मतदान ही प्रत्येक नागरिक का सर्वप्रमुख अधिकार है जिससे मतदाता देश की विकास नीति में अपने जनप्रतिनिधि के माध्यम से अपना प्रतिनिधित्व करते है। बच्चे अपने माता-पिता, परिजन एवं आस-पास के लोगों को मतदान का महत्व बताएं। 23 अप्रैल 2019 को प्रत्येक मतदाता मतदान स्थल पर पहॅुचे तथा मतदान करें तभी संविधान द्वारा दिए गए इस अद्वितीय अधिकार का वे बेहतर उपयोग कर सकेंगे।
इस बार वीवीपैट के माध्यम से मतदान कराया जायेगा जिसमें मतदाता मतदान के दौरान दिए गए मत के विवरण सम्बन्धी पर्ची वीवीपैट मशीन में देख सकेंगे। यह पर्ची मतदाता को 07 सेकेण्ड के लिए वीवीपैट की स्क्रीन पर दिखाई देगी उसके बाद निर्धारित बॉक्स में सुरक्षित हो जायेगी।
उन्होंने कहा कि मतदाता का वोट पूरी तरह गोपनीय और सुरक्षित है इसलिए निर्भीक होकर किसी धर्म, जाति अथवा भेदभाव की भावना से हटकर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे तथा आगामी 23 अप्रैल 2019 को मतदान अवश्य करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुबोध कुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र कुमार गौतम, जिला बेसिक अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी सहित अन्य अधिकारीगण एवं विभिन्न विद्यालयो के बच्चें उपस्थित रहे।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…