विकास राय
गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक के दुबिहां बाजार में स्थित संत खडेश्वरी बाबा राम लीला मैदान में आयोजित सरस संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में ब्यास पीठ पर विराजमान भागवतवेत्ता मानस मर्मज्ञ संत श्री आशीष बापू ने अपने मुखारविंद सें ज्ञान और वैराग्य की भागवत रूपी कथामृत की फुहार से उपस्थित श्रोताओं के अंतर्मन को अभिसिंचित करते हुवे कहा की परमात्मा की भक्ति का तात्पर्य है सम्पूर्ण समर्पण. समर्पण में यदि किंचित भी अहं भाव हो तो परमात्मा यह जानते हुवे भी की यह मेरा भक्त है फिर भी कृपा नहीं करते।यही कारण है की गजेंद्र भगवद्भक्त था ग्राह के द्वारा पकडे जाने पर संकट में पडा हुवा था पर भगवान ने कृपा नहीं की क्योंकि उसे अपने स्वयं के बल पर भरोसा था।
कथा में श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव पर बहुत ही सुन्दर झांकी का दर्शन कराया गया।जिसमें काफी संख्या में उपस्थित नर नारियों को बाल भगवान के दर्शन का भी सौभाग्य मिला।श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर नन्द घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल भजन पर उपस्थित श्रोता झूम उठे। पूज्य बापू जी के द्वारा गाये गये भजनों पर उपस्थित श्रोता भक्ति भाव में झूम उठते है।इस संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में आर्गन पर मुकेश कुमार. तबला पर सुशील चौबे पैड पर अक्षत राज अपनी बेहतरीन कला के साथ संगत कर रहे है।
संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में मुख्य यजमान कृपाशंकर दास उर्फ पप्पू महंत सपत्नीक. राजेश राय शिक्षक.चौकी प्रभारी असावर हरिनारायण शुक्ल. रविन्द्र यादव साधु जी.भोला राय.आशुतोष राय.अशोक पाण्डेय, हरिशंकर राय,कृपाशंकर राय,गौतम राय,राम जी पाण्डेय, काशी नाथ गुप्ता, रमेश,चुन्नू, जगेश्वर राज भर,हरिलाल,समेत हजारो की संख्या में कथा प्रेमी पुरूष एवम महिलाएं उपस्थित रही।
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। जहा एक…