रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद. सलमान खुर्शीद ने कहा कि वह अब इस हकीकत को जनता की अदालत में ले जाएंगे और पूछेंगे कि क्या संविधान में मिला शिकवा शिकायत करने का हक़ भी कोई हमसे छीन लेगा। खुर्शीद ने कहा कि मेरी लड़ाई मोदी से है और जो इस लड़ाई के बीच में आएगा या हमें रोकने का प्रयास करेगा, चाहें वह गठबंधन का नाम ले या हाथी का नाम ले , मैं उसे वार करके चूर चूर कर दूँगा। कांग्रेस का पैगाम बहुत सीधा सीधा है।
खुर्शीद ने गठबंधन के उम्मीदवार का नाम न लेते हुए कहा कि तुम खरीदते हो अपना टिकट और खरीदना चाहते हो हमारा ईमान। हमारा ईमान बिकाऊ नहीं है। मेरी कौम को धब्बा मत लगाओ। शोले के डायलॉग का जिक्र करते हुए खुर्शीद ने कहा कि जो डर गया वह मर गया। मैं कहता हूँ कि जो बिक गया वह मर गया। उन्होंने कहा कि अगर तुम कहते हो कि मुसलमान, यादव, शाक्य, गंगवार, बाथम, एससी एसटी हमारे साथ है तो आओ बहस करो हमसे और बताओ कि यह बिरादरी कहाँ तुम्हारे साथ है।
सलमान खुर्शीद ने कहा कि मायावती ने कांग्रेस को गठबंधन में नहीं लिया और उसके बाद जो गठबंधन बनाया क्या वह एक साजिश नहीं है। क्या यह स्पष्ट नहीं है कि उनका झुकाव मोदी और एनडीए की तरफ है और वह कांग्रेस को नुक्सान पहुँचाना चाहती हैं। लेकिन जब तक मैं जिन्दा हुआ सभी वार झेल लूँगा और कांग्रेस का नुक्सान नहीं होने दूंगा
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…