अनुपम राज
वाराणसी. वर्तमान में चल रहे लोकसभा चुनावों में केन्द्र सरकार द्वारा काशी में अनेक मन्दिरों-मूर्तियों के तोड़े जाने सहित देश के अस्सी करोड़ से अधिक सनातन धर्मी हिन्दू समाज की घोर उपेक्षा के विरोध में धर्म सम्राट् स्वामी करपात्री जी महाराज द्वारा स्थापित अखिल भारतीय रामराज्य परिषद् के समर्थन से नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध उनके सनातन धर्म विरोधी कृत्यों से आहत सन्तों की ओर से ‘श्रीभगवान्’ जी अपना पर्चा सोमवार को दाखिल करेंगे। यह जानकारी चुनाव संचालक रवि त्रिवेदी ने दी है।
उन्होंने बताया कि ‘श्रीभगवान्’ जी सोमवार 29 अप्रैल को प्रातः सूर्योदय के समय शंकराचार्य घाट पर विगत ग्यारह वर्षों से अनवरत जारी कार्यक्रम ‘प्रातर्मंगलम्’ में सम्मिलित होकर बटुकों के साथ सूर्याघ्य देते हुये सूर्यनमस्कार करेंगे। फिर गंगाजी की पूजा आरती कर गंगाजल से श्रीकेदार जी का जलाभिषेक करेंगे। वहां से चलकर श्री चिन्तामणि गणेश मन्दिर जायेंगे और नारिकेल बलि समर्पित करेंगे। वहां से हरिश्चंद्र मार्ग पहुँच ‘नामांकन रथ’ पर समर्थकों के साथ विराजमान होकर कचहरी जायेंगे जहाँ परिसर स्थित विजयकरण हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर नामांकन करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि लोगों को परेशानी न हो और भ्रष्टाचार को बढावा देने वाले खर्च को सीमित किया जाय। इन बातों का ध्यान रखते हुये कोई बड़ा ‘रोड शो’ जैसा आयोजन नहीं किया जा रहा। लेकिन परंपराओं के निर्वाह के लिये साथ में ग्यारह डमरू,ग्यारह शंख और ग्यारह सन्तों को ही साथ लिया जा रहा है।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…