Categories: Politics

कोई वोट व्यर्थ ना जाए कोई भी वोट छूट ना पाए – अतुल राय

बापूनन्दन मिश्र

रतनपुरा (मऊ): सपा बसपा गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ रतनपुरा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन घोसी लोकसभा से बसपा प्रभारी अतुल राय और सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव साधु की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमे गठबंधन के अन्य पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के वर्तमान प्रधान,पूर्व प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित दर्जनों छात्र नेता उपस्थित रहे।

कार्यकर्ताओं ने गठबंधन के प्रभारी प्रत्याशी के प्रति उत्साह दिखते हुए प्रत्येक बूथ पर अपनी भागीदारी दर्ज करने के साथ ही शांति पूर्वक शत प्रतिशत मतदान कराने का विश्वास भी दिलाया। अतुल राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का लोकसभा का चुनाव अति महत्वपूर्ण है इस लिए आप सभी से निवेदन है कि कोई भी वोट व्यर्थ ना जाए और कोई भी वोट छूट ना जाए। सपा के युवजन सभा के नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव राजेश यादव और आलोक सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेताओ से अपील किया की आप सब लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ है आप सब के जरिए ही हर गांव हर बूथ पर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया का सकता है जिससे कि देश में मजबूत सरकार बनाई जा सके।

बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शेषनाथ राम ने अपने वक्तव्य में कहा कि गठबंधन के कार्यकर्ता पूर्ण रूप से सहमत एवं सक्रिय है इस बार देश में नई सरकार का गठन निश्चित है ।कार्यक्रम के दौरान शंभू नाथ यादव,देवेन्द्र चौहान,प्रमोद चौहान, मंगला यादव,हरिओम यादव,अरविंद यादव,लालजी,बब्बन यादव,पिंटू यादव,कन्हैया ,लालजी,अशोक चौहान,हरिंद्र यादव,अशोक यादव, पंकज भारती,शकील अहमद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन मन्नू पहलवान ने किया।

pnn24.in

Recent Posts