Categories: Politics

वाराणसी – पांचवे दिन पीएम मोदी सहित 16 ने किया नामांकन, अब तक हुवे कुल 31 नामांकन

आर के गुप्त

वाराणसी। जिला राइफल क्लब मे वाराणसी लोक सभा क्षेत्र-77 चुनाव 2019 के लिए चल रहे नामांकन प्रक्रिया के दौरान शुक्रवार को कुल 16 प्रत्याशियो ने नामांकन किया अब तक कुल 31 नामांकन हो चुके है.इसके अतिरिक्त शुकवार को 10 लोगो ने फार्म सेट लिया और 11 लोगो ने चालान फार्म लिया था गुरूवार तक कुल 15 नामांकन हुए थें अब तक कुल 31 नामांकन हो चुके हैं। गुरूवार तक 63 फार्म सेट व 95 चालान फार्म निर्गत किये जा चुके है तथा शुक्रवार तक कुल 73 फार्म सेट तथा 106 चालान फार्म निर्गत किया जा चुका हैं।

आज हुवे नामांकन में नील कुमार-(निर्दल) निवासी हरिद्वार उत्तराखण्ड, रामकुमार जायसवाल-(निर्दल)निवासी जबलपुर मध्यप्रदेश, निर्मला सिंह पटेल-(निर्दल) निवासिनी करौंदी बी.एच.यू. वाराणसी, नरेन्द्र दामोदर दास मोदी-(भारतीय जनता पार्टी) निवासी सी-1 सोमेश्वर टेनामेंट अहमदाबाद गुजरात,जीवन कुमार-(बहुजन द्रविण पार्टी) निवासी कवैया पुरम तूतीकोरम तमिलनाडु, अरूण भावुराव निटुरै (राष्ट्रीय किसान बहुजन पार्टी)निवासी उस्मानाबाद महाराष्ट्र, विनोद यादव (निर्दल)निवासी चन्दौली, अरविन्द सिंह चट्टान (निर्दल) इन्द्र पुर शिवपुर वाराणसी, भरत सेन एडवोकेट(निर्दल) निवासी मां जागेश्वारी मन्दिर के सामने जिला मध्यप्रदेश, कुलदीप त्रिपाठी(निर्दल)निवासी लक्ष्मणपुर शिवपुर वाराणसी, चन्द्रिका प्रसाद(निर्दल) निवासी सीतामढ़ी बिहार, बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी(आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी) निवासी रायबरेली रोड पहाड़गंज फैजाबाद, परवेज कादिर खान(अलमीन सोसायटी ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष) निवासी शिवाला भेलूपुर वाराणसी, धुरन्धर सिंह (निर्दल) निवासी सामने घाट भगवानपुर वाराणसी, विनय उर्फ बिट्टू दास बॉम्बेडे (आल इण्डिया सिड्यूल कास्ट फेडरेशन) निवासी नन्दन बन नगर गण चुरौली महाराष्ट्र, अभिषेक कुमार निगम (समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी) निवासी धुपचण्डी नाटी इमली रोड वाराणसी  के नाम शामिल है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago