आर के गुप्त
वाराणसी। लोकसभा संसदीय क्षेत्र-77 वाराणसी के लिए चल रहे नामांकन के दौर मे मंगलवार को कुल छः लोगो ने नामांकन किया आसिफ खान-(निर्दल) नान्देड – सजय़ महाराष्ट्र से, आसुतोष पाण्डेय- (मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल, मर्द पार्टी) तराबगंज गोंडा से, ईश्वर दयाल सेठ- (भारतीय सबका दल) मऊ मुहम्मदाबाद गोहना से, मनोहर आनन्द राव पाटिल- (निर्दल) लातूर महाराष्ट्र से, रीतेश कुमार- (भारत की क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी,माले) ग्राम-सय्यदराजा पोस्ट-उतरौला गोण्डा से, आसिन यू0एस0- (इण्डियन गांधीयन पार्टी) अर्नाकुलम केरला से आकर नामांकन किया सारे नामांकन कार्यक्रम शान्तिपूर्ण ढंग से हुआ इसके अलावा अन्य किसी राष्ट्रीय या राज्यीय पार्टी के बड़े दलो के किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नही किया
वही जमानत की धनराशि देकर सेमवार को 15 तथा मंगलवार को 22 लोगो ने नामांकन फार्म प्राप्त कर लिया है, अबतक कुल 69 चालान फार्म, 37 नामांकन फार्म निर्गत किये जा चुके हैं। नामांकन सोमवार को एक तथा मंगलवार को 06 नामांकन सहित कुल सात प्रत्याशियो का कराया जा चुका है। नामांकन स्थल पर निरीक्षण करने के लिए 2.30 बजे मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल, आई0जी0 विजय सिंह मीणा, के साथ एस.पी.ट्राफिक श्रवण कुमार सिंह, सी.ओ.कैण्ट डा0 अनिल कुमार, सी.ओ.चेतगंज अंकिता सिंह पहुंचे इस दौरान मण्डलायुक्त व आई.जी. ने नामांकन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया अधिकारियो की टीम ने मीडिया सेन्टर, नामांकन स्थल, सी.सी.कैमरे का निरीक्षण कर सन्तुष्ट होकर रवाना हुए।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…