Categories: Politics

जारी है स्वामी अविमुक्तारेश्वरानंद का धरना – 11 घंटे बाद भी नही हुई प्रशासन से वार्ता, वाराणसी लोकसभा से केवल 30 वैध

ए जावेद

वाराणसी. अपने प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने के विरोध में प्रशासन पर जानबूझ कर भेदभाव के तहत परचा निरस्त करने का आरोप लगा शाम 6 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे स्वामी अविमुक्तारेश्वरानंद का धरना समाचार लिखे जाने तक बदस्तूर जारी है। धरना स्थल पर स्वामी अविमुक्तारेश्वरानंद अपने समर्थको सहित बैठे है। सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक मौन व्रत रहने वाले स्वामी अविमुक्तारेश्वरानंद का मौन व्रत भी चालु है।

धरनारत स्वामी अविमुक्तारेश्वरानंद

प्राप्त समाचारों के अनुसार कई दलों और कुछ निर्दल प्रत्याशी के द्वारा भी धरना स्थल पर स्वामी अविमुक्तारेश्वरानंद के इस धरने में उनका साथ बैठ कर दिया गया है। मगर किसी भी दल द्वारा लिखित में धरने का समर्थन नही किया गया है। विरोध में धरना चलते हुवे लगभग 11 घंटे बीत चुके है और समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था। स्वामी अविमुक्तारेश्वरानंद के समर्थको का कहना है कि अभी तक प्रशासन का कोई प्रतिनिधि धारणा स्थल पर वार्ता हेतु नही आया है। सुबह की पहली किरण फूटने को बेताब है और धरना जारी है.

इसी बीच जिला सुचना कार्यालय द्वार सूचित किया गया है कि वाराणसी लोकसभा सीट हेतु दाखिल कुल पर्चो में से केवल 30 पर्चे वैध पाए गए है. बताते चले कि वाराणसी चुनावों के इतिहास में इस बार सर्वाधिक पर्चे दाखिल हुवे थे जिनकी संख्या 100 के पार थी. इसके बाद आज हुई नामांकन पत्रों की जाँच में केवल 30 पर्चे वैध पाए गये है.

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago