Categories: Special

कांग्रेस की रणनीति से वाराणसी में भाजपा को जोर का झटका लगा धीरे से

साभार – ए. के. लारी के फेसबुक वाल से
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक चिन्तक है)

सवाल उठ रहे है कि क्या प्रियंका गांधी की बनारस से उम्मीदवारी को हवा देकर अंत में न लड़ाने का फैसला कर कांग्रेस ने मोदी को ज़ोर का झटका धीरे से दिया है। राजनीतिक पंडितों के तर्क अलग-अलग है। कुछ का कहना है कि कांग्रेस ने बनारस में एक दिलचस्प मुक़ाबले का डंका तो बजा दिया,टिकट भी बेच दिया, स्टेडियम भी भर गया लेकिन अखाड़े में जब पहलवान उतरे तो रिंग में मोदी अकेले खड़े दिखे। अब मोदी, अजय राय और शालिनी यादव के त्रिकोणीय मुक़ाबले में किसकी दिलचस्पी होगी?

A. K. Lari

सवाल यह कि कांग्रेस ने ऐसा क्यों किया। सियासी पंडित बताते हैं कि प्रियंका ने ये तीर जानबूझ कर चलाया। बनारस का फीडबैक भी जुटाया। राहुल ने भी खूब सस्पेंस बनाया। फिर अपने प्रत्याशी का ऐलान कर चौकाया भी। लोग कहने लगे, खोदा पहाड़ निकली चुहिया। दरअसल, ये कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा था। कांग्रेस नहीं चाहती थी कि चुनाव मुद्दों से हटकर व्यक्ति केंद्रित हो।2014 में बनारस का रण कुछ इसी तरह का था। मीडिया का फोकस सिर्फ़ बनारस होता। प्रियंका के चुनाव लड़ने से पूर्वांचल में भाजपा के साथ-साथ सपा-बसपा गठबंधन को भी नुकसान होता।

सियासी पंडित बताते है कि कांग्रेस के रणनीतिकारों ने जानबूझकर ये दाव खेला और अन्तिम समय में मोदी को अकेला रिंग में छोड़ दिया। जिससे वह कम वजन के पहलवानों से टकराते दिखे। इससे कांग्रेस और गठबंधन का फोकस पूर्वांचल पर होगा और कमजोर प्रत्याशी देख मोदी और उनकी टीम भी बनारस में 14 की तरह कैम्प नहीं करेगी। विपक्ष की रणनीति भाजपा को मुद्दों पर घेरने की है। सियासी पंडितों का ये गणित कितना कारगर है।फैसला तो नतीजे आने पर होगा।पर एक बात तो तय है कि कांग्रेस का पिटारा खुलते ही बनारस के चुनावी रण का सारा रोमांच खत्म हो गया। भाजपा भी चाहती थी कि बनारस के रण में प्रियंका कूंदे। जिससे चुनाव व्यक्ति केन्द्रित हो। इसीलिए पीएम के रोडशो को मेगा इवेंट में बदला। करोड़ों खर्च किया। महीनों प्लान बनाया। पर ऐन रोडशो के दौरान कांग्रेस ने अपने पुराने उम्मीदवार का ऐलान कर गच्चा दे दिया। चर्चाओं का बाजार गर्म है। सबका अपना-अपना नजरिया है। अब किसकी रणनीति कितनी कारगर होती है ये तो नतीजे ही तय करेंगे।

pnn24.in

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित किया ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

7 hours ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

7 hours ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

11 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

11 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

12 hours ago