बीजेपी ने दिए अपनी हार के संकेत, राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा क्या 2004 में सोनिया गांधी की नागरिकता के मुद्दे की याद नहीं दिलाता
आदिल अहमद
: गृह मंत्रालय ने यह नोटिस बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की उस शिकायत पर भेजा गया है जिसमें दावा किया गया है कि राहुल गांधी ने 2009 में ख़ुद को ब्रिटेन का नागरिक बताया था।
ग़ौरतलब है कि 2004 के आम चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद जब कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रधान मंत्री बनने की संभावना बनी थी तो उनकी नागरिकता का मुद्दा बहुत बढ़चढ़कर उठाया था।
उस समय बीजेपी की नेता सुषमा स्वराज ने धमकी दी थी कि अगर सोनिया गांधी प्रधान मंत्री बनती हैं तो वह अपना सिर मुंडवाकर संसद के सामने धरना देंगी।
2019 के चुनाव में भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनती नज़र आ रही है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने चुनाव का परिणाम आने से पहले ही ऐसी भूमिका बनानी शुरू कर दी है कि किसी तरह राहुल गांधी के प्रधान मंत्री बनने के मार्ग में रोड़ा अटकाया जा सके।