विद्याधन से क्षेत्र ही देश स्तर तक माता-पिता, स्कूल गुरुजनों का नाम करने में पीछे नही हो सकता छात्र प्रिंसिपल ने अव्वल रहे बच्चों के मासिक शुल्क मे 50 प्रतिशत की रियायत दिया तोहफा

उमेश गुप्ता

सेंट जेवियर्स स्कूल में वार्षिक शैक्षणिक परीक्षा के प्रमाण-पत्र व उपहार वितरित

बिल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबन्धक विनय कुमार गुप्त एवं पूर्वांचल बैंक के शाखा प्रबन्धक आर॰ के॰ चतुर्वेदी ने धन व विद्याधन का विश्लेषण कर कहा कि परिश्रम से अर्जित धन का कुछ अलग ही महत्व व कीमत होता है, लेकिन विना मेहनत से प्राप्त धन की कीमत कितनी होती उसे इंसान पहचान नहीं पाता, और वह धन धीरे-धीरे स्वतः खत्म हो जाता है। ठीक वही हाल विद्याधन का है। जिसने मेहनत करके विद्याधन अर्जित किया वह बच्चा तरक्की का रास्ता तय कर लिया और इससे समाज व क्षेत्र ही देश स्तर तक माता-पिता, स्कूल गुरुजनों का नाम करने में पीछे नही रह सकता। लेकिन धनबल पर नकल के सहारे सिर्फ सर्टिफिकेट पाने के लिए जिसने प्रयास किया, समाज में वह सिफ अपनी तक कितनी प्रतिष्ठा पा सकेगा। यह सभी को पता है।
स्थानीय सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली बड़ागाँव में शनिवार को सम्पन्न वार्षिक शैक्षणिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार वितरण समारोह में द्वय प्रबन्धक संयुक्त रुप से बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होने कहा कि शिक्षा के मंदिर में मां सरस्वती का स्थान होता है। नित्य प्रार्थना के बाद पढ़ाई शुरु होती है। तत्पश्चात विद्याधन अर्जित करने का काम होता है। लेकिन प्रतिष्ठानों में मां लक्ष्मी की पूजा होती है और उनकी पूजा के बाद धन अर्जित करने का काम होता है। कहा कि सौभाग्य का विषय है कि हमें शत-प्रतिशत उपस्थिति, विषय वार अव्वल छात्र-छात्राएं, कक्षा एवं कक्षा समूह मे अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा का प्रमाण पत्र के साथ उपहार प्रदान करने का मौका मिला। अंत में स्कूल का अनुशासन, प्रशासन का भी सराहते हुए आमंत्रण के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।


स्कूल के प्रिंसिपल डा0 जे॰ आर॰ मिश्र ने अपने उद्बोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन मे एक कड़ी और जोड़ते हुये अपने कक्षा समूह मे अव्वल रहे बच्चों के मासिक शुल्क मे 50 प्रतिशत की रियायत का तोहफा देने की घोषणा किया। और कहा कि विद्यालय परिवार के द्वारा यह अनोखी पहल बच्चों के सर्वांगीण विकास, उनके प्रतिभा एवं अगले वर्ष में इस प्रकार की सुविधा पाने की ललक मन में कायम होगी।
वाईस प्रिंसिपल श्रीमती शीला मिश्रा ने कहा कि धन के महत्व को अलग रखते हुए विद्यालय के बच्चों के विकास के लिए निरंतर नयी-नयी पद्धतियों को शिक्षा व्यवस्था मे लागू करके विद्याधन से अधिकाधिक बच्चों को लाभान्वित करने का हम काम करेगें। कहा कि इस स्कूल का प्राथमिक कार्य गावों मे पनप रही प्रतिभा को देश हर नही अपितु विश्व के पटल तक निखारने का भरपूर प्रयास जारी रहेगा।
समारोह में पुरस्कार प्राप्त कर जहां बच्चे जहां अति प्रसन्नचित्त दिखे, वहीं अभिभावकों मे भी बच्चों के पुरस्कार प्राप्ति को लेकर अत्यधिक उत्साह दिखा।
इस अवसर पर विद्यालय के इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री बलराम मिश्र, प्रबन्धक के॰ के॰ मिश्र, सुशील पाण्डेय, राजेश यादव, शशि पाण्डेय, पॉल टाइटस, प्रियंका तिवारी, अमृता गिरि, रीता तिवारी, अनिल तिवारी, विनोद प्रजापति, अशोक जॉन, अफरोज आलम, जोशेफ फिलिप आदि सहित बच्चों के अभिभावकगण मौजूद रहे।

पेस्ट-
पुरस्कारों से नवाजे गये ये होनहार
स्थानीय सेंट जेवियर्स के सम्पन्न वार्षिक 2019 शैक्षणिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं में कक्षा नर्सरी में अमृतेश कुमार तिवारी, राजवीर प्रताप यादव, अलक्षा , अहमद अजहान, कक्षा एल०के०जी० में देवांश पाण्डेय, अदिति, नंदिनी, जोया परवीन, आकांक्षा, अनूसा खान, प्रकृति सिंह, प्रगति गोयल, कक्षा यु०के०जी० में प्रीति सिंह, सिद्धार्थ, आशीष यादव, कक्षा एक में श्रेयान्शी, आदिति, सौम्या यादव, तान्या मद्धेशिया, कक्षा द्वितीय में नम्रा आसिफ, सेजल यादव, कृतिका, कक्षा तृतीय
विष्णु गुप्ता, अमृतेश प्रकाश, स्वाति जायसवाल, कक्षा चतुर्थ में आयुषी चैहान, संस्कृति पाण्डेय, क्रिश जायसवाल, कक्षा पंचम में वैष्णवी जायसवाल, आदिति चैहान, वैष्णवी चैबे, कक्षा छठवीं में अलविया, अंशिका, जूहैब, कक्षा सातवीं में जोया आसिफ, गौरव पटेल, खुशी प्रियदर्शी, अंश यादव, कक्षा आठवीं में अनुराग कुमार, अनुज चैबे, अलफिया समीम, कक्षा नौवीं में श्रेया जायसवाल, साना सायमा, अरमान अहमद एवं कक्षा ग्यारहवीं में प्रियंका वर्मा, शिवांगी पाण्डेय, नीलेश जायसवाल, विराज विक्रम सिंह आदि के नाम शामिल रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *