वासंतिक नवरात्रि के प्रथम दिन घोसी नगर सहित आस पास के मंदिरों में श्रद्धालुओं का पूजन अर्चन
संजय ठाकुर
घोसी/मऊ
वासंतिक नवरात्रि के प्रथम दिन घोसी नगर सहित आस पास के मंदिरों में श्रद्धालुओं का पूजन अर्चन करने के लिए ताता लगा रहा ।वही प्रशासन भी नवरात्रि के पर्व को लेकर काफी गंभीर नजर आया ।
वासंतिक नवरात्रि के प्रथम दिन शनिवार को सोधनपुर पकड़ी रोड स्थित शारदा मंदिर ,सीताकुंड स्थित मां शीतला मंदिर ,बस स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर ,मझवारा मोड़ स्थित शिव मंदिर ,कस्बा खास स्थित प्राचीन शिव मंदिर ,तिलई बुजुर्ग स्थित शिव मंदिर सहित मंदिरों में शनिवार को दिन भर श्रद्धालुओं का पूजन अर्चन करने के लिए ताता लगा रहा ।लोगों ने विधिवत पूजन अर्चन कर मा भवानी से अपनी मुरादे मांगी ।इसके साथ ही लोग अपने अपने घरों में कलश भी स्थापित किया और आदि शक्ति की आराधना की ।इसके चलते घोसी नगर में फल एवं फूल मालाओं के दुकानों पर खरीदने के लिए काफी भीड़ लगी रही ।ऐसा माना जाता है कि वासंतिक नवरात्रि में जो भी श्रद्धालु पूरी आस्था एवं लगन से अपनी मुरादे सच्चे मन से मांगता है ।वह जरूर पूरा होता है ।जिससे इस दिन का महत्व बढ़ जाता है ।