ब्लड बैकों पर गवर्नर ने कसा शिकंजा गवर्नर ने स्वास्थ मंत्री को लिखा पत्र
गौरव जैन
रामपुर जनपद में दिनांक 6 अप्रैल 2019 को तालीम तरबियत वेलफ़ेयर सोसायटी के प्रबंधक फैसल खा लाला ने बताया कि हमने राज्यपाल से मुलाक़ात कर ब्लड बैंकों में ब्लड एक्सचेंज के नाम पर गैर कानूनी तरीके से मोटी रकम वसूलने को लेकर एक पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई थी जिसपर महामहीम राज्यपाल ने स्वास्थ्य मंत्री सिधार्थ नाथ को पत्र लिखकर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
विदित हो कि प्राइवेट अस्पतालों में स्थापित ब्लड बैंकों में ब्लड एक्सचेंज के उपरांत टेस्टिंग के नाम पर डोनर के अलावा 25 सौ से 3 हज़ार रूपये तक एक यूनिट पर वसूले जाते हैं जबकि उन जाचों पर मात्र 100 रूपये से भी कम का खर्च आता है लेकिन बीमार व्यक्ति के परिजनों को मरीज़ की जान को टाइम की कमी और सख़्त ख़तरा बताकर न सिर्फ हॉस्पिटल के ही ब्लड बैंक से ब्लड लेने के लिए मजबूर किया जाता है बल्कि उनसे डोनर के ब्लड को टेस्ट करने के लिए मोटी रकम भी वसूली जाती है। फैसल लाला ने राज्यपाल को यह भी बताया था कि जहां एक ओर पैसे वाले लोगो को न तो डोनर देने में दिक्कत होती है और न ही पैसे देने में वही दूसरी ओर गरीब कमज़ोर लोग न तो डोनर का इंतेज़ाम कर पाते हैं और न ही उनके पास ब्लड टेस्टिंग के नाम पर देने को पैसे होते हैं जिसके कारण कमज़ोर लोग ब्लड न मिल पाने के कारण दम तोड़ देते हैं ऐसे में उन गरीबो की आवाज़ सरकार तक भी नहीं पहुँच पाती है। इसलिए मैं इस मामले को महामहीम के माध्यम से सरकार तक पहुँचाना चाहता हूँ।
महामहीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ मंत्री सिदार्थ नाथ को पत्र लिखकर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।