न होती भारत की एसएसबी तो बिक जाती नेपाल की एक मासूम लड़की
फ़ारुख हुसैन
पलिया कलां ( खीरी) नौकरी के बहाने नेपाल से भारत के रास्ते दिल्ली से ओमान जा रहे लड़कियों को एसएसबी बसई के द्वारा छुड़ाया गया ।भारत नेपाल सीमा थाना क्षेत्र संपूर्णानगर खीरी के बसही में एसएसबी ने नौकरी का झांसा देकर नेपाल से दिल्ली के रास्ते ओमान ले जा रहे एक नेपाली लड़की को एक नेपाली युवक एवं एक महिला के साथ पकड़ा। व्यक्तिगत पूंछताछ करने पर नेपाली युवक ने अपना नाम भीम बहादुर बोहरा पुत्र रामबहादुर बोहरा ग्राम- पोस्ट त्रिभुवन बस्ती, जिला कंचनपुर ,नेपाल बताया। युवती से पूंछतांछ करने पर उसने अपना नाम उर्मिला वाइवा व पुत्री सैला तमांग ग्राम- राजघाट पोस्ट राजघाट थाना खाल्टे जिला- सरलाही_ नेपाल बताया नौकरी के बहाने ले जाए जा रहे लड़की से पूछताछ करनेपर लड़की ने अपना नाम गुड्डी वाइवा पुत्री काली बहादुर वाइवा निवासी- राजघाट पोस्ट- राजघाट, थाना खाल्टे जिला- सरलाही, नेपाल बताया पर दोनों अभियुक्तों से अलग अलग पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर एस एस बी ने नजदीकी एपीएफ नेपाल पुलिस, आईबीआरडी महिला विकास समिति को सूचित किया मौके पर नेपाल पुलिस एवं एसएसबी के द्वारा गहन तरीके से पूछताछ करने पर मानव तस्करी का मामला सामने आया ।
तत्पश्चात घबराई हुई पीड़ित युवती से पूंछतांछ करने पर उसके द्वारा यह बताया गया कि हम को नौकरी दिलाने दिल्ली ले जा रहे हैं परंतु आपस में यह लोग बातचीत कर रहे थे कि लड़की को दिल्ली से ओमान भेजना है। लेकिन हम को यह नहीं मालूम है कि ओमान कहां है अंत में कागजी कार्यवाही पूर्ण करके अभियुक्तों को नेपाल पुलिस को तथा पीड़ित युवतियों को महिला विकास समिति नेपाल आईबीआरडी के सुपुर्द कर दिया गया।