संजय ठाकुर
मऊ, 30 मई 2019 – राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जायेगा। इसके लिये जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ मऊ द्वारा जनजागरूकता हस्ताक्षर अभियान, ‘हर दिन को विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ हेतु शपथ ग्रहण एवं गोष्ठी का आयोजन का शुभारम्भ जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार में डॉ. सतीशचन्द्र सिंह द्वारा किया गया।
सीएमओ डॉ. सतीश चन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का प्रमुख उद्देश्य ‘तम्बाकू जानलेवा है यह जानना जरूरी है’ और विश्व में होने वाली मौते और बीमारियों का एकमात्र सबसे बड़ा कारण तम्बाकू सेवन है। हमारा उद्देश्य यह भी है कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को समाज के हर उस व्यक्ति तक पहुंचाने की कोशिश है जिससे आम जन तक तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों को बताया जा सके। उन्होने बताया कि वर्ष 2015-16 में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 से पता चला है कि 59 प्रतिशत पुरूष एवं 10 प्रतिशत से अधिक महिलायें आज भी तम्बाकू का सेवन करती है। कानूनन सिगरेट एवं अन्य उत्पादन अधिनियम, 2003 की धारा 4 सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करना दण्डनीय अपराध है, जिसका उल्लंघन करने पर 200 रुपये तक का अर्थदण्ड है।
इस मौके पर जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने गोष्ठी में उपस्थित समस्त डॉक्टरों एवं कर्मियों को बताया कि राज्य तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का थीम “टोबैको एंड लंग हेल्थ” है। इस कार्यक्रम अन्तर्गत तम्बाकू से फेंफड़ों का रोग, हृदय रोग, हार्ट अटैक और अभिघाट (लकवा) जैसी बीमारियों का जोखिम के बारे में बताया। इसके साथ ही कैम्प एवं स्कूलों में बच्चों के बीच विद्यालय जागरूकता अभियान चलाकर सचेत किया जायेगा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त स्वास्थ्य इकाईयों, हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में ‘यैलो लाइन कैम्पेन’ के माध्यम से तम्बाकू मुक्त परिसर घोषित किये जाने का प्रवाधान है।
नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी.के. राय ने बताया कि धुम्रपान करने वाला व्यक्ति न केवल अपने जीवन के लिए बल्कि अपने परिवार व समाज के लिए भी कैंसर का खतरा पैदा करता है। जिला चिकित्सालय मऊ में एक तम्बाकू उन्मुलन केन्द्र की स्थापना की जा चुकी है जहां एक काउन्सलर व साईकोलॉजिस्ट तैनात है जिससे तम्बाकू एवं किसी अन्य प्रकार की नशा युक्त चीजों को छोड़ने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति सलाह व परामर्श ले सकते हैं।
इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एस.पी. अग्रवाल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता सिंह, डॉ. पशुपतिनाथ दुबे, तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के सोशल वर्कर लक्ष्मीकान्त दुबे, काउंसलर बिरेन्द्र यादव, फाइनेन्स कम लॉजिस्टीक दुर्गा प्रताप सिंह, सतीश कुमार, सौरभ, कमलेश, अर्जुन, अरविन्द, एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पटना में बीते कई दिनों से लोक सेवा आयोग के…
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर की महापैर प्रमिला पाण्डेय का जागृत हुआ मंदिर तलाशो अभियान आज…
शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली…
आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि…
तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…