तारिक़ खान
कौशांबी : जहां जश्न का माहौल था, लोग नाच रहे थे वहां मौत का ऐसा तांडव नजर आया कि पल भर में सब कुछ मातम में बदल गया। हत्या की वारदात ने घर बसने से पहले ही उजाड़ दिया। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा गांव में बीती रात को जो हुआ वह दिल दहला देने वाला था। खाने के मामूली विवाद में दुल्हन के चहेरे भाई की बलि चढ़ी गयी।
मुख्यालय से महज़ दो किलो मीटर की दूरी पर स्थित समदा गाँव मे राम प्रताप बारात में आये हुवे मेहमानों को खाना खिलाने में लगे थे , तभी कुछ ऐसा मचा कि दुल्हन के हाथों की मेहंदी सजी रह गई और फेरों की वेदी भी सूनी ही रही। भदवा निवासी छेदी लाल का रिश्ता समदा गांव में तय हुआ था । बाराती डीजे की धुन पर नाचते राम प्रताप के घर पहुचे । इसी दौरान कुछ बाराती खाने के लिये बैठ गए । बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष के लोग खाना परोसने लगे , तभी दूल्हे का चचेरा भाई धीरज झूठा खाना खिलाने का आरोप लगाते हुए झगड़ा करने लगा । विवाद को निपटाने के लिए बीच बचाव करने आये दुल्हन के भाई राजकुमार को धीरज ने सीने में चाकू मार दिया । जिसके कारण राजकुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । हत्या कर धीरज मौकाए वारदात से फरार हो गए । पल भर में शादी की खुशियां मातम में बदल गयी । जिस घर से बेटी की डोली उठानी थी उस घर से भाई का शव पड़ा था । हत्या की ख़बर मिलते ही मंझनपुर पुलिस ने समदा गांव पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया , साथ ही पुलिस ने दूल्हे और बारात के साथ आये कई लोगो को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर रही है ।
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…
निलोफर बानो डेस्क: इंसान का ज़मीर कितना नीचे गिर सकता है, इसको अब कहना और…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…