फ़ारुख हुसैन
बिजुआ-खीरी। 6 मई को हुए धौरहरा लोकसभा के चुनाव के लिए प्रशासन ने यात्री बसों का अधिग्रहण कर लिया था। जिसके कारण सोमवार को लखीमपुर पलिया मार्ग पर बसों का आवागमन प्रभावित रहा। बसों की कमी के चलते अपने गंतव्यों पर पहुंचने के लिए यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पडा। धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए बसों के अधिग्रहण की कार्रवाई का असर बिजुआ भीरा मार्ग पर दिखाई दिया।
लोकसभा चुनाव में 6 मई को धौरहरा क्षेत्र में वोटिंग होनी थी। मतदान कर्मियों को बूथों पर पहुंचाने और लाने के लिए प्रशासन द्वारा बसो को उनमे तैनात कर दिया था। जिससे सोमवार को बसों के अधिग्रहण की कार्रवाई के चलते पलिया-भीरा- बिजुआ लखीमपुर मार्ग पर बसों का टोटा, यात्रियों को झेलना पडा। शादी ब्याह की सीजन के चलते लोगों की रिश्तेदारीओं में आवाजाही ज्यादा बनी हुई है। जिससे बस अड्डा चौराहों पर ज्यादा बसों की किल्लत के चलते यात्री अपने गंतव्य को समय से नहीं पहुंच पा रहे थे।बिजुआ बस स्टैंड पर सैकड़ों की तादाद में यात्री बसों का इंतजार करते दिखाई दिए। कई घंटे इंतजार के बाद भी बस नहीं मिलने पर कई मुसाफिरों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी तो वहीं जिन लोगों को जरूरी काम से जाना था, उन्होंने जीप, ट्रक मेटाडोर आदि निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…