सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। भोपुरा रोड पर स्थित ऑक्सी होम में लाखों की चोरी। पुलिस मौका मुआयना कर जाँच में जुटी। फ्लैट संख्या बी – 609 के सतीश शर्मा के यहाँ चोरों ने पिच्यासी हजार रूपये की नगदी व सोना व चांदी के जेवरात सहित लगभग दस लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय पीड़ित परिवार कहीं गया हुआ था। सोसायटी के लोगों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि कुछ माह पूर्व भी कार के चारों टायर चोरी हो गए थे। सोसायटी के लोगों ने बीपी राव लोनी भोपुरा मार्ग पर जाम लगा दिया। सोसायटी के लोगों ने ऑक्सी प्रशासन व सिक्योरिटी पर लापरवाही का आरोप लगाएं है। जाम की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी लोनी राजकुमार पांडे व थाना प्रभारी लोनी बॉर्डर शैलेंद्र प्रताप सिंह मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए। लोगों ने बताया कि सुपर रियलटेक प्रा० लि० बिल्डर द्वारा चार हजार रुपए प्रतिमाह मेंटेनेंस के लिए जा रहे हैं। अवैध पार्किंग, सुरक्षा, हरित क्षेत्र व हाऊस कीपिंग की कमी, एसटीपी प्लांट की कम क्षमता के चलते लोग परेशान हैं। सोसाइटी में चोरियां हो रही हैं। यह सब बिल्डर की लापरवाही का नतीजा है। मौके पर अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आश्वासन दिया बिल्डर से लोगों की मीटिंग कराई जाएगी जिसमें अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे ।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…