सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। लोनी कोतवाली थाना क्षेत्र के रामेश्वर पार्क एक्सटेंशन कॉलोनी में युवक ने गृह क्लेश होने पर कुंडे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने अंदर से कुंडी लगे दरवाजे को धक्के मारकर किसी तरह खोला और फांसी पर झूल रहे युवक को नीचे उतारकर नजदीकी अस्पताल ले गये। जहां से जीटीबी दिल्ली रेफर कर दिया।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मौका मुआयना कर जांच में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से गांव दताना जिला मु0 नगर का रहने वाला राहुल 25 साल पुत्र स्वर्गीय सुरेश करीब 15 साल से रामेश्वर पार्क एक्सटेंशन में किराए पर रहता है। जो ओला कम्पनी की गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। परिवार में इकलौता कमाने वाला था। जिसके साथ परिवार में दो मानसिक रूप से कमजोर छोटे भाई व मा रहती है। सोमवार शाम करीब 5 बजे राहुल ने घर के कमरे की छत पर लगे पंखे के हुक में बच्चे के पालने की रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर के बाहर पत्नी व मृतक की माँ थी। जो कुछ कार्य के लिए घर के अंदर गयी और अंदर से कुंडी लगी होने पर शक हुआ। जिन्होंने किरायेदारों की मदद से दरवाजा धक्के मारकर खोला और उसे नीचे उतारकर निजी अस्पताल पर पहुंचे। वहाँ से जीटीबी अस्पताल दिल्ली रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक ने करीब 2 साल पहले घर के सामने रह रही लड़कीं से लव मैरिज की थी। जिनका आएदिन झगड़ा होता रहता था। घटना से पहले भी दोनो पति पत्नी में झगड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गयी है।
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…
माही अंसारी डेस्क: राजस्थान में बुधवार को विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम अधिकारी को थप्पड़…
फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…