विकास राय
गाजीपुर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को जमानियाँ विधानसभा के सेन्दुरा, मिर्चा,जबुरना,केशरुआ,तियरी,रामपुर फुफुआंव,मोहम्मदपुर,मच्छरमारा,रामपुर,हमीदपुर,कटहरा और जमानियाँ रेलवे स्टेशन पर चुनावी जनसभा को जनसंवाद के माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर आपको गाजीपुर के विकास की चाह है अभिलाषा और इच्छा है तो आप सभी से मै अपने द्वारा किए गये पिछले पांच वर्षों के कार्य के आधार पर भरोसा और विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि जो जिले के विकास की गति प्रारम्भ हुई है उससे आने वाले पांच वर्षों मे गाजीपुर की तस्वीर और यहाँ के लोगों की तकदीर दोनों बदल जाएगी। लेकिन इसके लिए आपको 19 मई को होने वाले मतदान के दिन जाति धर्म से परे हटकर गाजीपुर के विकास के लिए मतदान करना होगा।उन्होंने नैतिकता के तकाजे का उल्लेख करते हुए लोगों से पुछा कि अगर हमने पिछले पांच वर्षों मे इमानदारी के साथ बिना जाति, वर्ग व धर्म के आधार पर सबके लिए काम किया है तो सबके वोटो पर हमारा हक बनता है कि नही? पांच वर्षों तक जब हमने काम किया है तो मजदुरी मिलनी चाहिए कि नही? लोगों ने दोनों हाथ उठाकर पुरजोर समर्थन के साथ कहा कि मिलनी चाहिए और मिलेगा भी। देश की राजनीति पर अपने विचार लोगों से बाटते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देश की राजनीति का पैमाना बदला है। भारत पिछले पांच वर्षो मे देश की सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करते हुए विश्व पटल पर भारत का साख सम्मान बढा है।मजबूत भौतिक संरचना के साथ आज हम नये भारत के निर्माण की ओर अग्रसर है।
भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प लिया है कि हम ऐसे भारत का निर्माण करना चाहते है जो विकासशील देशो की श्रेणी से अलग हटकर आजादी के 100 वीं वर्षगांठ जब हम मनाए तो हम विकसित भारत कहलाएं। उन्होने कहा कि उ प्र मे 36-37-7-8 सिटो पर चुनाव लडऩे वाले दल महागठबंधन करके अपने सांसदों का मूल्यांकन करा के देश की राजनीति को गलत दिशा देना चाहते है और भारत के विकास को प्रभावित करना चाहते है।
जन संवाद सभाओं मे विधायक सुनिता सिंह,नरेन्द्र सिंह,रमाशंकर उपाध्याय,ओमप्रकाश राय,प्रेमसागर राजभर, रमाकांत सिंह,अनिल यादव, पंकज राय,संजय उपाध्याय, धर्मेंद्र कुशवाहा, शशिकांत शर्मा जिला मीडिया प्रभारी,मनिष सिंह विट्टू, विष्णु सिंह,मुरली कुशवाहा, पंकज राय,मिथिलेश सिंह,सुनिल सिंह,कृपा शंकर तिवारी,सोनू गुप्ता, अश्विनी सिंह सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…