Categories: GhazipurPolitics

आने वाले ५ सालो में गाजीपुर की तस्वीर बदल दूंगा – मनोज सिन्हा

विकास राय

गाजीपुर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को जमानियाँ विधानसभा के सेन्दुरा, मिर्चा,जबुरना,केशरुआ,तियरी,रामपुर फुफुआंव,मोहम्मदपुर,मच्छरमारा,रामपुर,हमीदपुर,कटहरा और जमानियाँ रेलवे स्टेशन पर चुनावी जनसभा को जनसंवाद के माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर आपको गाजीपुर के विकास की चाह है अभिलाषा और इच्छा है तो आप सभी से मै अपने द्वारा किए गये पिछले पांच वर्षों के कार्य के आधार पर भरोसा और विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि जो जिले के विकास की गति प्रारम्भ हुई है उससे आने वाले पांच वर्षों मे गाजीपुर की तस्वीर और यहाँ के लोगों की तकदीर दोनों बदल जाएगी। लेकिन इसके लिए आपको 19 मई को होने वाले मतदान के दिन जाति धर्म से परे हटकर गाजीपुर के विकास के लिए मतदान करना होगा।उन्होंने नैतिकता के तकाजे का उल्लेख करते हुए लोगों से पुछा कि अगर हमने पिछले पांच वर्षों मे इमानदारी के साथ बिना जाति, वर्ग व धर्म के आधार पर सबके लिए काम किया है तो सबके वोटो पर हमारा हक बनता है कि नही? पांच वर्षों तक जब हमने काम किया है तो मजदुरी मिलनी चाहिए कि नही? लोगों ने दोनों हाथ उठाकर पुरजोर समर्थन के साथ कहा कि मिलनी चाहिए और मिलेगा भी। देश की राजनीति पर अपने विचार लोगों से बाटते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देश की राजनीति का पैमाना बदला है। भारत पिछले पांच वर्षो मे देश की सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करते हुए विश्व पटल पर भारत का साख सम्मान बढा है।मजबूत भौतिक संरचना के साथ आज हम नये भारत के निर्माण की ओर अग्रसर है।


भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प लिया है कि हम ऐसे भारत का निर्माण करना चाहते है जो विकासशील देशो की श्रेणी से अलग हटकर आजादी के 100 वीं वर्षगांठ जब हम मनाए तो हम विकसित भारत कहलाएं। उन्होने कहा कि उ प्र मे 36-37-7-8 सिटो पर चुनाव लडऩे वाले दल महागठबंधन करके अपने सांसदों का मूल्यांकन करा के देश की राजनीति को गलत दिशा देना चाहते है और भारत के विकास को प्रभावित करना चाहते है।
जन संवाद सभाओं मे विधायक सुनिता सिंह,नरेन्द्र सिंह,रमाशंकर उपाध्याय,ओमप्रकाश राय,प्रेमसागर राजभर, रमाकांत सिंह,अनिल यादव, पंकज राय,संजय उपाध्याय, धर्मेंद्र कुशवाहा, शशिकांत शर्मा जिला मीडिया प्रभारी,मनिष सिंह विट्टू, विष्णु सिंह,मुरली कुशवाहा, पंकज राय,मिथिलेश सिंह,सुनिल सिंह,कृपा शंकर तिवारी,सोनू गुप्ता, अश्विनी सिंह सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

aftab farooqui

Recent Posts

बेल्थरारोड (बलिया) की प्रमुख खबर उमेश गुप्ता के संग

गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…

2 hours ago

अजीब ज़बरदस्ती है भाई…..! बीच सड़क पर ज़ोमैटो डिलेवरी बॉय की उतरवा लिया सेंटा क्लाज़ वाली ड्रेस और बुलवाए ‘जय श्री राम के नारे’, वीडियो हुआ वायरल

तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…

3 hours ago

सांसद अखिलेश यादव ने कुम्भ की तैयारियों को लेकर फिर उठाया राज्य सरकार से सवाल

सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…

3 hours ago