विकास राय
गाजीपुर जनपद
बकायदा वह अपना गैंग बना लिए और गाजीपुर समेत वाराणसी को कार्यक्षेत्र बनाकर अपना काम करने लगे, लेकिन आखिर में गाजीपुर की क्राइम ब्रांच और नंदगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में वह हत्थे चढ़ गए। यह मामला गाजीपुर जनपद के नंदगंज क्षेत्र का है। उनके कब्जे से चोरी की चार बाइक और मय कारतूस दो तमंचे बरामद हुए। यह कामयाबी गुरुवार की शाम नंदगंज थाने के पहाड़पुर चट्टी पर वाहन चेकिंग के वक्त मिली। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने पकड़े गए गैंग के दोनों सदस्यों को मीडिया के सामने पेश करते हुवे जानकारी दी की दोनों में शुभम प्रसाद गुप्त नंदगंज थाने के ही देवकली का रहने वाला है, जबकि दूसरा अंकित राम सैदपुर कोतवाली के तरावं गांव का है। कार्रवाई के वक्त मौके से गैंग का तिसरा सदस्य राहुल पासवान मौका देखकर भाग निकला। वह नंदगंज थाने का ही देवकली का रहने वाला था। पूछताछ में वह बताए कि गाजीपुर तथा वाराणसी में वह बाइक चुराते थे और चोरी की बाइक की नंबर प्लेट बदलकर उसे बेच देते थे।
बिक्री के रुपये आपस में बराबर-बराबर बांट लेते थे। फिर उन रुपयों से वह अपने महंगे शौक तथा शराब की लत पूरी करने के साथ मौज करते थे। इनके कब्जे से बरामद बाइक में एक गाजीपुर के शादियाबाद तथा दूसरी वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से उड़ाई गई थी। यह सार्वजनिक स्थानों पर पहले से मौजूद रहते थे और जैसे ही कोई बाईक खड़ी कर अपने काम के लिए हटता था। वैसे ही वह मास्टर चाबी लगाकर उसकी बाइक लेकर चलते बनते थे। यह गैंग करीब एक साल से सक्रिय था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गैंग का पर्दाफाश पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम की अगुवाई क्राइम ब्रांच के इंचार्ज विश्वनाथ यादव तथा एसएचओ नंदगंज के के मिश्र कर रहे थे।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…
ए0 जावेद वाराणसी: चेतगंज पुलिस द्वारा विगत दिनों एक युवती को बहला फुसला कर ले…
गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…
तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…
सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…