Categories: UP

गले मे फस गया तार बाइक सवार घायल

प्रदीप दुबे विक्की

गोपीगंज,भदोही। थाना क्षेत्र के सुजात पुर गांव में सोमवार को सुबह गले में तार फस जाने से हुए सड़क हादसे मे बाइक सवार बंटी गुप्ता 32.घायल हो गए | घायल व्यक्ति को अस्पताल मे भर्ती कराया गया |

रविवार की रात चली आधी के दौरान सुजात पुर गांव मे बिजली का तार टूट कर गिर गया था | सोमवार को सुबह गांव के लोग तार जोड़ रहे थे| इस दौरान बाइक से घर जा रहे बिहरोजपुर निवासी बंटी के गले मे बिजली का तार फस गया | गले मे तार फस जाने से बाइक सहित गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए | बाइक सवार के गिरते ही सुजातपुर में हड़कंप मच गया मौके पर पहुचे लोग एम्बुलेंस बुलवाकर उसे गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया| घटना की जानकारी पर बंटी के परिजन भी अस्पताल पहुच गये | प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया |

aftab farooqui

Recent Posts