Categories: UP

चक्रवाती तूफान से मप्र के 20 जिले होंगे प्रभावित,कटनी जिला भी चपेट में

तारिक खान

कुल 14 जिलों से 11 लाख लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।

फानी नामक चक्रवाती तूफान भारत की धरती से टकरा चुका है। अब यह भयंकर रूप में दिखाई देगा। मप्र के कौन से जिलों में तूफान का असर होगामौसम विशेषज्ञ शैलेंद्र नायक ने बताया कि 48 घंटाें में हाेशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमाेह, सतना, रीवा, सिंगराैली, शहडाेल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में तेज आंधी, बारिश और ओले की संभावना है। हम अपील करते हैं कि कृपया सावधान रहें। यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को दें और बहुत जरूरी ना हो तो अपने घरों से ना निकलें।…

aftab farooqui

Recent Posts